Maharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई जिलों में मानसून (Monsoon) की बारिश (Rain) की शुरुआत हो गई है जो कई जगहों पर भयावह रूप ले चुकी है. महाराष्ट्र में हो रही लगातार भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण कई जिलों में नदियां उफान पर आ गई हैं. कई झीलें ओवरफ्लो हो रही हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के चंद्रपूर (Chandrapur) में ओवरफ्लो हो रहे बांध के पास लोगों को जान जोखिम में डाल मछली पकड़ते (Fishing) देखा गया है.
पालघर में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां बहने वाली वैतरणा नदी उफान पर है जिससे की निचले इलाकों में पानी भरने लगा है. फिलहाल भारतीय मौसम विभाग ने पालघर के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. पालघर में भारी बारिश के कारण यहां की प्रमुख नदियां वैतरणा, तानसा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
उफान पर वैतरणा नदी
पालघर के रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर किरण महाजन ने जानकारी दी है कि बुधवार को 35,000 क्यूसेक पानी वैतरणा नदी में छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि इतनी भारी मात्रा में पानी मोदक सागर से छोड़ा गया है. जो की भारी बारिश के बाद ओवरफ्लो हो रहा था.
तानसा झील ओवरफ्लो
इसी बीच मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली 7 झीलों में से एक तानसा झील गुरुवार रात 8 बजकर 50 मिनट पर ओवरफ्लो होने लगी जिसके बाद झील के कुल 38 गेट में से 9 गेट को रात 9 बजकर 50 मिनट तक खोल दिए गए. भारी बारिश और नदी-नालों के उफान पर होने के साथ ही महाराष्ट्र से हैरान कर देने वाले नजारे भी सामने आ रहे हैं.
जोन जोखिम में डालते लोग
महाराष्ट्र (Maharashtra) में जहां भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण निचले इलाके में रहने वाले लोगों को बाढ़ (Flood) का खतरा सता रहा है. वहीं चंद्रपुर (Chandrapur) जिले में बारिश (Rain) के बीच कुछ लोगों को अपनी जान जोखिम में डालते देखा गया है. चंद्रपुर जिले में पकादिगुड्डम बांध के ओवरफ्लो होने के बावजूद कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर मछली पकड़ते (Fishing) नजर आए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Sri Lanka Economic Crisis: सोने की लंका आज है कंगाली की कगार पर! जानिए क्यों श्रीलंका में आर्थिक संकट से मचा हाहाकार?