महाराष्ट्र में बारिश का कहर, बाढ़ में फंसे 45 लोग, SDRF और भारतीय वायु सेना की मदद से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
Maharashtra Floods: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसा हाल हो गया है. यवतमाल जिले में अब भी कई लोग फंसे हुए हैं.
Maharashtra Floods Update: महाराष्ट्र में यवतमाल जिले की महागांव तहसील में भारी बारिश के बाद बाढ़ में 45 लोग फंस गए. एसडीआरएफ (SDRF) की टीम सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. डिप्टी एसपी विनायक कोटे ने बताया कि आनंद नगर इलाके से अभी तक 32 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
डिप्टी एसपी ने बताया कि इन सभी लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है. भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर भी बचाव अभियान में भाग लेने के लिए मौके पर तैनात हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट कर चिंता जताई है.
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
फडणवीस ने एक ट्वीट में कहा, "महागांव तालुका के आनंदनगर गांव में बाढ़ के कारण 45 लोग फंस गए हैं. नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर इस जिले में शुक्रवार (21 जुलाई) की सुबह से ही भारी वर्षा हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है और लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है.
सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए जा रहे लोग
जिलाधिकारी अमोल येडगे ने बताया कि महागांव तहसील में शनिवार (22 जुलाई) की सुबह तक 231 मिलीमीटर और जिले में 117.5 मिलीमीटर बारिश हुई. जिले से बहने वाली पैनगंगा में बाढ़ आ गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि यवतमाल शहर की कुछ सड़कें पानी में डूब गई हैं और प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
इन जगहों पर बारिश का अलर्ट
बुलढाणा जिले में संगरामपुर तहसील के कासेरगांव में करीब 140 लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा चुका है. नागपुर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने यवतमाल, गढ़चिरौली, अमरावती और वाशिम जिलों में छिटपुट स्थानों पर शनिवार (22 जुलाई) को भी गरज के साथ बौछारें पड़ने और भारी वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया था.
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के दौरान 2 और लोगों की गई जान, मौतों का आंकड़ा हुआ 36