महाराष्ट्र: परमबीर सिंह की अर्जी पर आज फैसला सुना सकता है हाई कोर्ट, गृहमंत्री देशमुख पर हैं कई आरोप
सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने परमबीर सिंह को जमकर फटकार लगाई और यह पूछा था की जब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं होती, तबतक सीबीआई जांच का आदेश कैसे दिया जा सकता है?परमबीर सिंह ने अपने लेटर में दावा किया था कि देशमुख ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बार और रेस्ट्रोरेंट से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कहा था.

मुंबई: मुंबई पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका और इससे संबंधित अन्य याचिकाओं पर मुंबई हाई कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुम्बई हाई कोर्ट में एक पीआईएल फाइल की थी, जिसमे उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे और इन आरोपों के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी. इसी याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है.
हाई कोर्ट ने परमबीर को लगाई थी फटकार
इससे पहले सुनवाई में कोर्ट ने सिंह के वकील को कहा था कि क्या आप (सिंह) कानून के ऊपर हैं? हाई कोर्ट ने फटकार लगाई कि आप जैसा एक सीनियर पुलिस अफसर तक तय कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहा. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सिंह को जमकर फटकार लगाई और यह पूछा था की जब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं होती, तबतक सीबीआई जांच का आदेश कैसे दिया जा सकता है?
कोर्ट ने यह भी पूछा कि आपने गृह मंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई? अगर शिकायत नहीं दर्ज होती तो मैजिस्ट्रेट के पास जाते, आप हाई कोर्ट को मैजिस्ट्रेट कोर्ट में नहीं बदल सकते. परमबीर सिंह ने अपने लेटर में दावा किया था कि देशमुख ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बार और रेस्ट्रोरेंट से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कहा था. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जी एस कुलकर्णी की बेंच इस याचिका की सुनवाई कर रहे हैं.
वरिष्ठ वकील घनश्याम ने भी लगाई याचिका
वरिष्ठ वकील घनश्याम उपाध्याय ने भी एक याचिका फाइल की थी. उनकी याचिका में उन्होंने सचिन वाजे, एसीपी संजय पाटिल, डीसीपी राजू भुजबल, परमबीर सिंह और अनिल देशमुख के खिलाफ एक्टोर्शन के आरोपों को लेकर सीबीआई/ईडी/एनआईए की जांच की मांग की थी. साथ ही कहा यह कि इस मामले में लिप्त लोगों की संपत्ति भी जप्त होनी चाहिए.
पाटिल ने भी इसी से मिलती जुलती याचिका को हाईकोर्ट में दायर किया था, जिसमें उन्होंने परमबीर सिंह द्वारा अनिल देशमुख पर लगाए एक्टोर्शन के आरोपों को लेकर सीबीआई की जांच की मांग की थी और कहा था कि परमबीर के लेटर के मुताबिक उन तमाम तारीखों पर अनिल देशमुख के बंगले पर कौन कौन मिलने आया था और उसकी पुष्टि करने के लिए उस बंगले की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की मांग की है.
यह भी पढ़ें-
Chhattisgarh Naxal Attack Update: 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, हमले में 22 जवान शहीद, एक लापता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

