Maharashtra Hijab Protest: महाराष्ट्र में भी दिखा हिजाब विवाद का असर, मनाया गया हिजाब डे - आयोजकों पर मामला दर्ज
Karnataka Hijab row: मालेगांव हमेशा से एक संवेदनशील शहर माना जाता रहा है. इसका सांप्रदायिक दंगों का इतिहास रहा है. यहां दो बार बम धमाके भी हो चुके हैं. इसलिये पुलिस मालेगांव पर पैनी नजर बनाये हुए है.
कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद का असर अब महाराष्ट्र में भी दिख रहा है. राज्य के मालेगांव शहर में आज (शुक्रवार) हिजाब डे मनाया गया. इससे पहले गुरुवार को इसी मसले पर मुस्लिम महिलाओं का एक भीड़ भरा सम्मेलन हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया.
महाराष्ट्र में होता है तमाम विवादों का असर
महाराष्ट्र के बारे में ये कहा जाता है कि दुनिया में कहीं भी कोई बड़ी घटना हो तो उसकी तीव्र प्रतिक्रिया यहां देखी जाती है. अब से 3 दशक पहले ईरान ने लेखक सलमान रशदी की किताब द सेटेनिक वर्सेज़ पर पाबंदी लगायी और अयातुल्लाह खुमैनी ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया तो मुंबई में दंगे हुए. जब असम में दंगे हुए और म्यांमार में रोहिंग्याओं के खिलाफ मुहिम चली तो मुंबई में उसकी प्रतिक्रिया देखने मिली. जब गुजरात में दंगे हुए तो मुंबई में उसका असर हुआ. अब कर्नाटक के हिजाब विवाद की छाया महाराष्ट्र में देखने मिल रही है.
आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर महाराष्ट्र के शहर मालेगांव में गुरुवार को उमड़ी महिलाओं की ये भीड़ उस विवाद की एक कड़ी है, जिसकी शुरुआत कर्नाटक से हुई. जमीयत उलेमा हिंद नाम के एक प्रमुख संगठन ने हिजाब का समर्थन करने के लिए महिला मिलन का नाम देकर इस भीड़ को कथित तौर पर जुटाया था. भीड़ को एआईएमआईएम से स्थानीय विधायक मौलाना मुफ्ती इस्माइल ने संबोधित किया. अब शुक्रवार को मालेगांव में हिजाब डे मनाया गया. हिजाब विवाद को लेकर चल रही इन हलचलों को देख पुलिस हरकत में आई और 4 आयोजकों के खिलाफ बिना इजाजत सभा बुलाने का मामला दर्ज कर लिया. विधायक मुफ्ती सईद को भी नोटिस भेजा गया है.
मालेगांव हमेशा से एक संवेदनशील शहर माना जाता रहा है. इसका सांप्रदायिक दंगों का इतिहास रहा है. यहां दो बार बम धमाके भी हो चुके हैं. इसलिये पुलिस मालेगांव पर पैनी नजर बनाये हुए है. इस बीच मालेगांव की मेयर ने प्रस्ताव रखा कि शहर के शैक्षणिक केंद्र उर्दू घर का नाम मुस्कान नाम की छात्रा पर किया जाए. मुस्कान वो लड़की है, जिसका हिजाब पहनकर हुडदंगियों का सामना करते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश
मालेगांव की हलचल को देखते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्रालय ने राज्य के तमाम पुलिस थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. मालेगांव, बुलढाणा और बीड में जमावबंदी लगा दी गई है. गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने आदेश दिया है कि हिजाब को लेकर राज्य में किसी भी तरह का आंदोलन न होने दिया जाये. शिव सेना से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी गुरुवार को बयान दिया कि किसी दूसरे राज्य में चल रहे विवाद की वजह से महाराष्ट्र में माहौल नहीं खराब किया जाना चाहिये.