मुंबई: कोरोना वायरस के कहर के बीच सबसे बड़ी चिंता तब्लीगी जमात के मरकज़ में शामिल वो लोग हैं जो अब देश के अलग-अलग हिस्सों में फैल गए हैं. अब इसी बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का बड़ा बयान आया है.


अनिल देशमुख ने कहा है, ''तब्लीगी जमात से महाराष्ट्र लौटे पचास लोग लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है.तब्लीगी जमात से लौटे  1400 लोगों में से 1350 लोगों का टेस्ट करवाया गया. अभी भी 50 लोग फोन बंद करके छिपे है.''


अनिल देशमुख ने आगे कहा,''पुलिसकर्मियों के साथ जो भी बदसलूखी करेगा उनपर कठोर कार्यवाई का आदेश दिया गया है. महाराष्ट्र में अब तक ऐसे 55 केस सामने आए है, 180 लोगो पर कानूनी कार्यवाई हुई है.'' उन्होंने कहा,'' कोरोना पॉजिटिव केस के इलाज के लिए मेडिकल टीम के साथ तीन पुलिस कर्मी भी होते है.''


वहीं उद्धव ठाकरे के घर के बाहर का चाय वाले का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मचे कोहराम पर उन्होंने कहा,''उद्धव ठाकरे के घर के पास चाय वाले को कोरोना हुआ और मुख्यमंत्री के साथ साथ लोगो और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा जरूरी है. इसी कारण क्वॉरटीन में पुलिस वालों को भेजा गया है. पूरे महाराष्ट्र पुलिस की सुरक्षा मायने रखती है.''


अनिल देशमुख ने आगे कहा, ''पुलिसवालों को PPE, मास्क, सेनिटाइजर दिया गया है.राज्य ने केंद्र सरकार से 10 लाख N95 मास्क, वेंटिलेटर, PPE की मांग की है. दुनिया भर में इसका शॉर्टेज है.'' वहीं लॉकडाउन को लेकर उन्होंने कहा,'' इसकी समीक्षा होगी. अगर जरूरत नही हुई तो लॉकडाउन खत्म कर सकते हैं.''