परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से क्यों हटाया गया? गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया
परमबीर सिंह को बुधवार को मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटाया गया था. इसको लेकर आज महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि परमबीर सिंह का तबादला रूटीन प्रशासकीय ट्रांसफर नहीं है.
![परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से क्यों हटाया गया? गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh on Mumbai Police Commissioner and Param Bir Singh परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से क्यों हटाया गया? गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17165442/Param-Bir-Singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बुधवार को परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटा दिया. उन्हें होमगार्ड विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. परमबीर सिंह की जगह हेमंत नगराले को कमिश्नर नियुक्त किया गया है. परमबीर सिंह मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले से निपटने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे थे.
परमबीर सिंह को क्यों हटाया गया?
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आज कहा कि परमबीर सिंह का तबादला रूटीन प्रशासकीय ट्रांसफर नहीं है. मुंबई पुलिस विभाग के प्रमुख होने के नाते उनके सहयोगी (सचिन वाजे) अधिकारी ने कुछ गंभीर गलतियां की है. ऐसी गलतियां की है जिसके लिए माफी नहीं दी जा सकती है. इस कारण उनका तबादला किया है. इस मामले में अब जांच में जो सामने आएगा उस अनुसार कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि NIA या ATS जांच में बाधा ना आए इसलिए मुंबई के सीपी को हटाया गया है. अनिल देशमुख ने लोकमत के प्रोग्राम में कहा कि NIA को अगर लगाता है तो किसी को भी जांच के लिए बुला सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार मज़बूत है, पांच साल सरकार पूरा करेगी.
बता दें कि मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के नजदीक 25 फरवरी को जिलेटिन छड़ों के साथ एक एसयूवी कार मिली थी. इस मामले की जांच एनआईए कर रही है. जांच के दौरान ही सचि वाजे का नाम प्रकाश में आया.
वाजे की कथित भूमिका को लेकर 13 मार्च को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. सचिन वाजे मुंबई पुलिस की अपराध खुफिया शाखा में कार्यरत थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)