मुंबई: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एनसीपी नेता देशमुख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैं अभी ठीक हूं. मैं उन सभी से आग्रह करता हूं जो हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वो कोरोना टेस्ट करवाएं. जल्द ही मैं ठीक होकर आपकी सेवा में लौटूंगा.''


राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि देशमुख कुछ दिन से पूर्वी विदर्भ क्षेत्र की यात्रा पर थे और बृहस्पतिवार को ही नागपुर लौटे हैं. अधिकारी ने बताया, ''आज उनकी एहतियातन जांच की गई थी जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. देशमुख फिलहाल नागपुर के अपने घर में हैं. '' उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें घर में ही पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है या अस्पताल में दाखिल कराया गया है.


महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में रहा है. बुधवार की शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 20,36,002 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 51,215 लोगों की मौत हुई है. 19,48,674  लोग ठीक हुए हैं.


क्या शरद पवार की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं है ?