मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र सरकार से आठ सवाल पूछे हैं. साथ ही अपने आधिकारिक पत्र पर इन सवालों को लिखकर जनता के सामने रखा है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सबसे पहले अपने विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि 15 और 16 मार्च को मुंबई के नजदीक वसई में 50 हजार तब्लीगी जमात के लोग इकट्ठा होने वाले थे लेकिन महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने इसे इजाजत नहीं दी और बड़े तौर पर संभावित संक्रमण के खतरे को टाल दिया.




अनिल देशमुख एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कह चुके हैं कि तब्लीगी जमात के लोग दिल्ली से लौटने के बाद महाराष्ट्र राज्य के अलग-अलग शहरों में गए. जिस वजह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए. कुल 1400 लोगों में से करीब 1350 लोगों की पहचान कर ली गई और या तो उन्हें क्वॉरंटाइन में रखा गया है या उनका इलाज चल रहा है. लेकिन 50 तब्लीगी जमात के लोग फोन बंद करके लापता हैं और उन पर सख्त कार्रवाई करने का वक्त आ गया है.


अनिल देशमुख ने पत्र के जरिए केंद्र सरकार से पूछा है- 

1. गृह मंत्रालय ने निजामुद्दीन दिल्ली के तब्लीगी मरकज में इज्तेमा के आयोजन को इजाजत कैसे दी?

2. निजामुद्दीन में जो मरकज है, उसके बिल्कुल नजदीक निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन है इसके बावजूद उन्होंने इस प्रोग्राम को क्यों नहीं रोका? क्या इसके लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार नहीं है?
3. इस तरह की मरकज में नाजायज इतने सारे लोग इकट्ठा हुए जिससे कोरोना की यह बीमारी देशभर में फैली, क्या इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय जिम्मेदार नहीं है ?

4. किसने नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल को रात 2 बजे मरकज में भेजा ? क्या यह काम नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर का है या दिल्ली पुलिस कमिश्नर का है?

5. नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल और तब्लीगी जमात मुखिया मौलाना साद रात के दो बजे मरकज में ऐसी क्या गुप्त मंत्रणा कर रहे थे ?

6. नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल और पुलिस कमिश्नर दिल्ली की तरफ से इस बारे में अब तक कोई बयान क्यों नहीं दिया ?

7. अजित डोभाल को मिलने के बाद दूसरे दिन मौलाना साद कहां फरार हो गए? और अब कहां है ?

8.किसके तब्लीगियों के साथ क्या संबंध है ? अनिल देशमुख ने पूछा कि, मरकज के प्रोग्राम में इजाजत तुम्हारी, प्रोग्राम होने से तुमने रोका नहीं, तब्लीगी समाज से तुम्हारा संबंध क्या है ?

गौरतलब है कि देश भर में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं और मुंबई हॉटस्पॉट बना हुआ है. तब्लीगी जमात के लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण राज्य के कई शहरों में फैल चुका है और संख्या में बड़े पैमाने पर बढ़ोत्तरी हुई है.