Mumbai Drugs Case: महाराष्ट्र का क्रूज़ ड्रग्स मामला इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अब इस मामले में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह एक साल के अंदर समीर वानखेड़े को सलाखों के पीछे भेज देंगे. वहीं, महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल का कहना है कि उन्हें नवाब मलिक के बयान के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
राज्य सरकार द्वारा जांच का कोई सवाल ही नहीं: दिलीप वालसे पाटिल
दरअसल पुणे के मावल इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को चुनौती देते हुए कहा था कि वह उन्हें साल भर के अंदर सलाखों के पीछे भेज देंगे. वहीं, नवाब मलिक के इस बयान पर महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल का कहना है कि इस मामले में राज्य सरकार द्वारा जांच का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि समीर वानखेड़े एक केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से काम कर रहे हैं.
गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने आगे कहा है कि उन्हें नवाब मलिक के बयान के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि इस संबंध में मलिक ने उन्हें कोई सबूत नहीं दिया है. पाटिल के अनुसार वह नवाब मलिक से इस मामले में जानकारी लेंगे.
नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे समीर वानखेड़े
बता दें कि नवाब मलिक ने कहा था कि 'समीर वानखेडे को मैं खुली चुनौती देता हूं साल भर के भीतर तुम्हारी नौकरी जाएगी, तुम्हारा जेल जाना निश्चित है. तुम्हारे किए हुए फर्जीवाड़े को जनता के सामने हम लाएंगे. समीर वानखेड़े के पिता और उनके घर के लोग सभी बोगस हैं.' वहीं नवाब मलिक के बयान पर समीर वानखेड़े ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह इस मामले में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः