Coronavirus: महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. कोविड-19 के हल्के लक्षण देखे गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. दिलीप पाटिल ने ट्वीट करते हुए कहा कि हल्के लक्षण का एहसास होने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट का फैसला किया. मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं.


उन्होंने आगे कहा कि मेरी स्थिति ठीक है और डॉक्टर की सलाह मान रहा हूं. मैं उन सभी से अपील करता हूं कि जो भी लोग नागपुर, अमरावती और अन्य कार्यक्रमों के दौरान संपर्क में आए हैं वे अपनी जांच करवा लें. 


इधर, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16 हजार 156 नए मामले आए हैं जबकि 17 हजार 95 रिकवरी हुईं. कोरोना से इस दौरान 733 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद देश में अब कोरोना संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 31 हजार 809 हो गई है.


केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 17 हजार 95 लोग ठीक हुए हैं जबकि अब तक 3 करोड़ 36 लाख 14 हजार 434 लोग ठीक हो चुके हैं.






केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 49 लाख 9 हजार 254 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 104 करोड़ 4 लाख 99 हजार 873 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 90 हजार 900 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 60 करोड़ 44 लाख 98 हजार 405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.


केरल में पिछले 24 घंटों में 82,689 नमूनों की जांच के बाद 9,445 लोग संक्रमित पाए गए. राज्य के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कहा कि राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 11.42 प्रतिशत दर्ज की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 76,554 हो गई है, जिनमें से 9.4 प्रतिशत अस्पतालों में हैं.


पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 93 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी है, जिससे मरने वालों की संख्या 29,977 हो गई है. टीकाकरण के मोर्चे पर 18 साल से ज्यादा आयु की आबादी में से 94.5 प्रतिशत (2.52 करोड़) को वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है और 49.5 प्रतिशत (1.32 करोड़) को दोनों खुराक प्राप्त हो गई हैं.