Mumbai Crime Branch Probe In HSC Paper Leak: महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड (HSC Board) के गणित के पेपर लीक मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को दो और विषयों को लेकर अहम सबूत हाथ लगे हैं.
मुंबई क्राइम ब्रांच को पता चला है कि गणित के अलावा भौतिक विज्ञान (Physics) और रसायन विज्ञान (Chemistry) के पेपर भी लीक किए गए थे. सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जो यह साबित कर रहे हैं कि दो और पेपर लीक हुए हैं.
व्हॉट्सऐप डेटा ने खोली पोल!
एक अधिकारी ने बताया कि 3 मार्च को गणित के पेपर लीक होने के बारे में पता चला था लेकिन उससे पहले 27 फरवरी को फिजिक्स और 1 मार्च को केमिस्ट्री का पेपर भी लीक किया गया था, इन पेपर्स को परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले व्हॉट्सऐप के जरिये साझा किया गया था.
क्राइम ब्रांच के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के अहमदनगर के मातोश्री भागुबाई भांबरे एग्रीकल्चर एंड साइंस जुनियर कॉलेज से गिरफ्तार किए गए मैनेजमेंट स्टाफ और शिक्षकों के पास से क्राइम ब्रांच ने उनके मोबाइल जब्त किए थे, जब उनके व्हॉट्सऐप डेटा को रिकवर किया गया तो पता चला की गणित के अलावा फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर भी लीक हुए थे.
119 छात्रों को किया गया गणित का पेपर लीक
इससे पहले क्राइम ब्रांच के सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई थी कि अहमदनगर वाले कॉलेज के 337 छात्रों में से 119 को गणित का पेपर लीक किया गया था. विद्यार्थी उसी कॉलेज के थे और वहीं उनका एग्जान सेंटर था. बताया गया कि परीक्षा में ज्यादा परसेंटेज लाने के लिए विद्यार्थियों को पेपर लीक किया गया और इसके लिए रुपये भी लिए गए. हालांकि, इसे लेकर जांच चल रही है. बताया गया कि कॉलेज के मालिक को भी तलाशा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Uddhav vs Shinde: 'राज्यपाल अपने दफ्तर का इस्तेमाल...', शिंदे बनाम उद्धव ठाकरे केस में सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी