मुंबई: मुंबई के बांद्रा ईस्ट टर्मिनस पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ उमड़ी. यहां हजारों मजदूर ट्रेन पकड़ने पहुंचे. कहा जा रहा है कि बांद्रा टर्मिनस से यूपी और बिहार के लिए ट्रैन जाने वाली है. सुबह 9 बजे यह भीड़ जमा हुई थी. एक ट्रेन रवाना हो चुकी है. एक शाम चार बजे रवाना होगी. कहा गया कि जिनका पास बना है वही जाएंगे लेकिन कई लोग जमा हो गए.
दरअसल, 19 मई को बांद्रा टर्मिनस से एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन बिहार के पूर्णिया जाने वाली थी. पास वाले यात्रियों को चेक किया गया और स्टेशन के अंदर जाने की इजाजत दी गई. दोपहर 12 बजे 1700 मजदूरों और उनके परिवारों को लेकर एक ट्रेन रवाना हुई.
कुछ दिनों पहले भी मुंबई के बांद्रा में हजारों प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई थी. इसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था. प्रशासन और सरकार के इतंजामों पर तब भी सवाल हुए थे. अब एक बार इसी तरह की भीड़ का इकट्ठा होना प्रशासन के इंतजामों पर सवाल खडे़ कर रहा है.
गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी से बात की, चक्रवात ‘अम्फान’ से निपटने के लिए मदद का आश्वासन दिया