मुंबई: चुनाव की सरगर्मी में नेताओं के जुबान की फिसलनी जारी है. इस बार महाराष्ट्र के सोलापुर से बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) एमलसी प्रशांत परिचारक ने सेना के जवानों के लेकर विवादित बयान दिया है. हालांकि बाद में जब सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना शुरू हुई तो उन्हें माफी मांगनी पड़ी.
बीजेपी एमलसी प्रशांत परिचारक सोलापुर के पंढरपुर में चुनाव प्रचार कर रहे ये हैं. प्रचार के दौरान उनकी ज़बान ऐसी फिसली की देश की रक्षा में अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले सेना के जवानों पर ही भद्दा बयान दे दिया. प्रशांत ने अपने इस बयान में कहा, "पंजाब मे जवान बॉर्डर पर खडा होता है. उसे यहां लडका होता है. उसे खत मिलता है कि तुझे लड़का हुआ है. एक साल से वो गांव नहीं गया था और तब भी वो वहां मिठाई बांटता है. लोग पूछते हैं क्या हुआ? वो बोलता है मुझे लड़का हुआ. ऐसा सब पॉलिटिक्स है."
प्रशांत परिचारक ने ये बयान तो दे दिया लेकिन इसी के साथ सोशल मीडिया पर उनके बयान की तीखी आलोचना होने लगी. विरोधी पार्टियों ने भी इस बयान को मुद्दा बना लिया. विरोध को बढ़ता देख परिचारक को अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी. कांग्रेस विधायक परिणीति शिंदे ने परिचारक के इस बयान की आलोचना की. मामले पर माफी मांगते हुआ प्रशांत ने कहा, "मैं पिछले 35 सालों से राजनीति में हूं लेकिन कभी भी विवादित बयान नहीं दिया. गलती से जबान फिसल गयी, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं." ज़ाहिर है प्रशांत परिचारक को समझ आ गया कि उन्होंने बेहद गलत बयान दिया है. उन्होंने माफी तो मांग ली है, लेकिन आलोचना अभी भी जारी है.
महाराष्ट्र: चुनावी सरगर्मी में बीजेपी नेता का सेना पर विवादित बयान, मांगी माफी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
20 Feb 2017 06:55 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -