Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे में एक तरफा प्यार करने वाले युवक ने युवती पर सरे आम धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवती घायल हो गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना पुणे के सदाशिव पेठ इलाके में मंगलवार (27 जून) की सुबह हुई. 


पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें सिरफिरा धारदार हथियार हंसिया लेकर युवती के पीछे दौड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक युवक ने युवती के ऊपर कोयते (हंसिया) से हमला किया. आरोपी की पहचान शांतनु लक्ष्मण जाधव के तौर पर हुई है. वहीं, पीड़िता की उम्र 20 साल है.


हंसिया से किया वार
सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले युवती की स्कूटी को युवक ने रोका और फिर हंसिया निकालकर उस पर हमला करना शुरू कर दिया. सलवार-सूट पहने और पीठ पर एक बैग लटकाए युवती अपने ऊपर हमला होते ही भागने का प्रयास करती है, तभी पीछे से आरोपी ने उसपर एक और हमला कर दिया. 


लोगों के ऊपर भी किया हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोगों ने सिरफिरे युवक के ऊपर हमला करके युवती को बचाने की कोशिश की. मगर, सिरफिरे ने लोगों के ऊपर ही हमका कर दिया. आखिरकार सिरफिरे युवक को काबू में कर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.


पुलिस का बयान
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पीड़ित युवती को हमेशा परेशान करता था. कई बार पीड़ित युवती के परिवार में आरोपी को समझाया था. युवती के परिवार ने युवक के माता-पिता को भी इसकी सूचना दी थी. इसके बावजूद आरोपी युवती को फोन करके परेशान किया करता था.


पुलिस में शिकायत करने की धमकी पर हमला
वहीं, जब पीड़ित युवती के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी तो नाराज आरोपी ने युवती के ऊपर हमला कर दिया. इस पूरे मामले में युवती को मामूली चोट आई हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें: ABP C Voter Survey: मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर, मुद्दों से लेकर सीटों और सीएम चेहरे तक...सर्वे में जानें हर सवाल का जवाब