Maharashtra: राणा दंपत्ति की बढ़ी मुश्किलें, अब BMC को मिले अवैध निर्माण के सबूत, आज भेजा जा सकता है नोटिस
Maharashtra: बीएमसी की टीम को नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के घर को लेकर अवैध निर्माण के सबूत मिले हैं.
![Maharashtra: राणा दंपत्ति की बढ़ी मुश्किलें, अब BMC को मिले अवैध निर्माण के सबूत, आज भेजा जा सकता है नोटिस Maharashtra Increased difficulties of Rana couple now evidence of illegal construction found by BMC notice can be sent today Maharashtra: राणा दंपत्ति की बढ़ी मुश्किलें, अब BMC को मिले अवैध निर्माण के सबूत, आज भेजा जा सकता है नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/08/9ca51ec8d6da41ade50dfb8c4bae16f9_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra: अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ते दिख रही हैं. अवैध निर्माण के शक पर बीएमसी की टीम सोमवार दंपत्ति के घर जांच करने पहुंची थी. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि टीम के हाथ अवैध निर्माण के सबूत लगे हैं जिसको लेकर आज बीएमसी राणा दंपत्ति को नोटिस भेज सकती है.
दरअसल, हनुमान चालीसा विवाद में जेल में रहने के बाद अब बीएमसी ने अपनी जांच दंपत्ति के खिलाफ शुरू कर दी है. बीएमसी को राणा दंपत्ति के मुंबई स्थित घर को लेकर अवैध निर्माण का शक था जिसके बाद उन्हें नोटिस भेज जांच शुरू की गई. बीते दिन बीएमसी की टीम दंपत्ति के घर जांच करने पहुंची जिसके बाद टीम को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जो अवैध निर्माण बताते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दंपत्ति के घर टीम करीब एक घंटे तक रही. बीएमसी अधिकारि ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज की होने वाली जांच हो गई है अब हम अपनी रिपोर्ट देंगे जिसके बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा कि क्या एक्शन लेना है.
तस्वीर को लेकर उठा बवाल
बता दें, जेल से छूटने के बाद राणा सीधे लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी. इस दौरान उनके कई टेस्ट किए गए थे जिसमें MRI टेस्ट भी शामिल था. इसी टेस्ट के दौरान किसी ने उनकी तस्वीरें क्लिक की थी. अब उन तस्वीरों के कारण ही विवाद हो रहा है. इसको लेकर ही शिवसेना अब उनको घेर रही है.
इस मुद्दे को लेकर महापौर किशोरी पेडणेकर ने लीलावती अस्पताल से भी सवाल पूछा है. उनका कहना था कि जब नियम के मुताबिक अस्पताल के अंदर एमआरआई रूम में किसी भी प्रकार का तस्वीर निकालने और धातुजन्य चीजें लेकर जाने की मनाही होती है तो फिर वहां मोबाइल फोन लेकर कौन गया था?
यह भी पढ़ें.
IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और उनके CA से आमने-सामने बिठाकर ED की पूछताछ, मिले हैं अहम सबूत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)