Maharashtra: घायल अजगर की होगी प्लास्टिक सर्जरी, दोबारा से तैयार किया जाएगा मुंह
Python Plastic Surgery: महाराष्ट्र में एक घायल अजगर की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. अजगर के मुंह को दोबारा से तैयार करने का फैसला लिया गया है. अजगर इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीते दिनों एक अजगर घायल (Injured Python) अवस्था में मिला, जिसकी अब प्लास्टिक सर्जरी करवाई जाएगी. घायल अजगर को वन विभाग और वन्य जीव संगठन की मदद से अगस्त में बचाया गया था, लेकिन स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि अजगर की कई जगह से हड्डियां टूटने व गहरे जख्म होने से डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery Of Python) का निर्णय लिया है. अजगर इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 फीट लंबे अजगर को वडाला से रेस्किंक असोसिएशन फॉर वाइल्ड लाइफ वेलफेयर और वन विभाग द्वारा बचाया गया था. वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अजगर का बीते तीन हफ्तों से पशु चिकित्सकों और पशु बचाव दल की एक इलाज कर रही है.
'अजगर के मुंह को दोबारा से तैयार किया जाएगा'
उन्होंने बताया कि बचाव के पहले दिन से ही कई फ्रैक्चर और खुले घावों के कारण अजगर गंभीर स्थिति में है. डॉ. रीना ने बताया कि इस जीव का मुंह भी क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसे फिर से तैयार किया जाएगा. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सर्जरी सफल रही तो कई अन्य जख्मी वन्यजीवों को बचाने में यह उदाहरण बनेगी.
पाकिस्तान की हथिनी का ऑपरेशन
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान (Pakistan) की मशहूर हथिनी के भी दांत का ऑपरेशन किया गया था. इस हथिनी को 'मधुबाला' के नाम से जाना जाता है. 16 वर्षीय मधुबाला पिछले काफी समय से दांत के दर्द को झेल रही थी. तीन हफ्ते पहले की गई सर्जरी से अब हथिनी बिल्कुल ठीक है और उसे दांत के दर्द से राहत मिल गई है.
ये भी पढ़ें- KK Shailaja: केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने ठुकराया रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, ये है बड़ी वजह