Mumbai Suicide: मुंबई में रोजाना 4 लोग कर रहे खुदकुशी, इनमें युवा ज्यादा; आखिर क्यों बढ़ रहे हैं मामले?
Mumbai Suicide Data: देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में लोग आत्महत्या करते हैं. साइकोलॉजिस्ट दीप्ति पुराणिक ने बताया कि डिप्रेशन से गुजरने वाले ज्यादातर नौजवान हैं.
Mumbai NCRB Suicide Data: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डेटा (NCRB) के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हर रोज 4 व्यक्ति खुदकुशी करते हैं. बीते दो सालों में आत्महत्या के मामले 17 फीसदी तक बढ़ गए हैं. वहीं, जानकारों का कहना है कि रोज 80 मामले आते हैं जिसमें कोई न कोई अपनी जान लेने की कोशिश करता है. मुंबई में कई लोग काम के लिए बाहर से आते हैं. इस वजह से कई लोग तनाव और अकेलेपन से गुजरते हैं.
साइकोलॉजिस्ट दीप्ति पुराणिक ने एबीपी न्यूज को बताया कि डिप्रेशन से गुजरने वाले ज्यादातर युवा होते हैं. कई मरीज साइबर बुलिंग के कारण परेशान रहते हैं. ऐसे लोगों से से बात करनी चाहिए. एक कॉलेज में टीचर आलोक ने बताया कि नौजवाओं मे अपनी इमेज को लेकर बहुत चिंता रहती है. साथ ही सहपाठियों का दबाव, मानसिक तनाव,और दोस्तों से मतभेद के कारण कई युवा खुदकुशी के बारे में सोचते हैं. युवाओं को अपनों से बात करते रहनी चाहिए. अपने मन में आने वाली नकारात्मक विचारों पर सचेत हो जाना चाहिए.
एमसीआरबी डेटा
- राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिसर्च के मुताबिक 2021 में कुल 1 लाख 64 हजार 33 आत्महत्या की घटनाएं पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हुई है.
- साल 2017 में यह संख्या 1 लाख 29 हजार 887 (9.9 %) थी जो कि साल 2021 में बढ़कर 1,64,033 ( 12.0%) हो गई.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा आत्महत्या हुई
- देश में सबसे ज्यादा 22 हजार 207 लोगों ने महाराष्ट्र में खुदकुशी की.
- दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 14 हजार 966 लोगों ने खुदकुशी की.
- पश्चिम बंगाल में 13 हजार 56 लोगों ने अपनी ही जान ली.
यह भी पढे़ं-
NCRB के आंकड़ों पर CM अशोक गहलोत बोले- 'अधिकांश रेप की घटना में जान-पहचान वाले होते हैं'