Clashes In Jalna: महाराष्ट्र के जालना जिले के एक गांव में दो गुटों के बीच पथराव का मामला सामने आया है. ऐसा बताया जा रहा है कि पथराव की इस घटना के दौरान 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए हवा में फायरिंग भी की. लेकिन देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया. पुलिस ने 20-25 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक जालना जिले के भोकरदान तहसील के चंदई गांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गांव में दाखिल होने वाली कमान पर लगाई गई थी. उस कमान का नाम गोपीनाथ मुंडे किया जाना था, लेकिन दो समुदायों के बीच कमान के नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दो गुटों ने जमकर पथराव किया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायर किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े ..इस दौरान पुलिस ने करीब 20 से 25 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
चंदई में दो गुटों के आपस में भिड़ने की वजह से माहौल में तनाव व्याप्त हो गया है. इलाके में भारी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात है. पुलिस क्षेत्र में शांति स्थापित करने का प्रयास कर रही है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ‘भय का माहौल...’, वाराणसी की Gyanvapi Masjid के सर्वे पर फैसला सुनाने वाले जज को सता रही परिवार की सुरक्षा की चिंता