मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शपथग्रहण का ये कार्यक्रम मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी बीच खबर है कि राज्य में उप-मुख्यमंत्री के तौर पर अजित पवार शपथ लेंगे. हालांकि इसपर NCP पर नेता जयंत पाटिल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अजित पवार पर आखिरी फैसला शरद पवार लेंगे.


वहीं जयंत पाटिल ने कहा है कि आज केवल दो मंत्री मंत्रिमंडल में शपथ लेंगे. एक जयंत पाटिल खुद और दूसरे छगन भुजबल आज बतौर मंत्री शपथ लेंगे.


बता दें कि राज्य में पिछले 34 दिनों से सरकार बनाने को लेकर चले सियासी घमासान केबाद शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, शिवसेना के अलावा एनसीपी और कांग्रेस से दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. शपथग्रहण में शामिल होने के लिए कई पार्टियों के नेता मुंबई पहुंच रहे हैं.


समारोह में किन-किन को भेजा गया न्योता


-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
-महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस
-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
-पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
-आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
-कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री
-उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
-समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव
-आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
-डीएमके नेता एमके स्टालिन
-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे


ये भी पढ़ें-


महाराष्ट्र पर बोलीं सोनिया- ‘नाकाम हुई मोदी-शाह की साजिश’, उद्धव की शपथ में जाने पर कहा- ‘अभी तय नहीं’


Hamara Samvidhan: संविधान में क्या है 'समानता का अधिकार', जानिए अनुच्छेद 14 से 18 तक