Maharashtra Jharkhand Election: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में वोटिंग 20 नवंबर को है, जबकि झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. दोनों राज्यों में 23 नवंबर को काउंटिंग होगी. इसके साथ ही कई अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों की तारीखों की भी घोषणा की गई है.


चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके अलावा, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे. 


कैसे चुनाव कराएगा चुनाव आयोग?


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिसमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है. झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे."


राजीव कुमार ने कहा, "महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं.पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है. महाराष्ट्र में 1,00,186 मतदान केंद्र हैं, इस बार भी हम PWD और महिलाओं द्वारा संचालित बूथ बनाएंगे."


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का शेड्यूल



  • राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि: चुनाव की आधिकारिक शुरुआत 22 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) को अधिसूचना जारी होने के साथ होगी.

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

  • नामांकन पत्रों की जांच: नामांकनों की जांच 30 अक्टूबर 2024 (बुधवार) को होगी.

  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: उम्मीदवार 4 नवंबर 2024 (सोमवार) तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

  • मतदान की तिथि: मतदान 20 नवंबर 2024 (बुधवार) को होगा.

  • मतगणना की तिथि: मतगणना 23 नवंबर 2024 (शनिवार) को की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे.

  • चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि: पूरी चुनाव प्रक्रिया 25 नवंबर 2024 (सोमवार) तक पूरी हो जाएगी.


झारखंड विधानसभा चुनाव का शेड्यूल


पहला चरण (43 विधानसभा क्षेत्र):



  • राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि: 18 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार)

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार)

  • नामांकन की जांच: 28 अक्टूबर 2024 (सोमवार)

  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2024 (बुधवार)

  • मतदान की तिथि: 13 नवंबर 2024 (बुधवार)


दूसरा चरण (38 विधानसभा क्षेत्र):



  • राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि: 22 अक्टूबर 2024 (मंगलवार)

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2024 (मंगलवार)

  • नामांकन की जांच: 30 अक्टूबर 2024 (बुधवार)

  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 1 नवंबर 2024 (शुक्रवार)

  • मतदान की तिथि: 20 नवंबर 2024 (बुधवार)


मतगणना और परिणाम:



  • मतगणना की तिथि: 23 नवंबर 2024 (शनिवार)

  • चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि: 25 नवंबर 2024 (सोमवार)


ये भी पढ़ें: 'कनाडा नहीं, अमेरिका-पाकिस्तान में भी हो रही ऐसी चीजें', ट्रूडो के झूठे आरोपों पर ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता!