Assembly Election Exit Polls 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के संपन्न होने के बाद अब सबकी नजर चुनाव के परिणाम पर है. इससे पहले आए एक प्रमुख एग्जिट पोल ने बीजेपी को टेंशन में डाल दिया है. इस पोल में दोनों राज्यों में NDA को नुकसान होता हुआ दिख रहा है, जबकि INDIA गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. अगर ये पोल सही साबित होता है तो बीजेपी और उसके गठबंधन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. हालांकि महाराष्ट्र के 11 में से 6 और झारखंड के 8 में से 4 पोल में भाजपा गठबंधन की सरकार आती दिख रही है.


दरअसल, इलेक्टोरल एज की ओर से किए गए सर्वे  के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन (महायुति) को केवल 118 सीटें ही मिलती दिख रही हैं, जो बहुमत से काफी दूर है. वहीं, INDIA गठबंधन को 150 सीटें मिल रही हैं, जो बहुमत के आंकड़े को पार कर रहा है. यह आंकड़े बीजेपी के लिए सिर दर्द बन सकते हैं, खासकर जब उन्हें राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने की उम्मीद थी.


झारखंड में भी BJP के लिए बैड न्यूज


अगर झारखंड की बात करें तो बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के लिए यहां भी स्थिति चुनौतीपूर्ण नजर आ रही है. इलेक्टोरल एज के एग्जिट पोल की ओर से किए गए सर्वे  के अनुसार, एनडीए (बीजेपी गठबंधन) को केवल 32 सीटें मिलने का अनुमान है. INDIA गठबंधन को 42 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा अन्य दलों के खाते में 7 सीटें जाती नजर आ रही हैं. अगर ये आंकड़े सही साबित होते हैं, तो झारखंड में INDIA गठबंधन को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिल सकता है.


बीजेपी के लिए बड़ा झटका


झारखंड लंबे समय से बीजेपी का एक महत्वपूर्ण गढ़ माना जाता है. यह राज्य बीजेपी के लिए एक बड़ी राजनीतिक चुनौती बन सकता है. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. आज 20 नवंबर को मतदान का अंतिम चरण भी पूरा हो गया है. अब सबकी निगाहें 23 नवंबर को आने वाले चुनावी नतीजों पर टिकी हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Exit Polls Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति या MVA, किसको झटका, किसकी सरकार? एग्जिट पोल में जनता का मूड साफ