महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार की एंट्री, एनसीपी उम्मीदवार के समर्थन में किया रोड शो
इस दौरान कन्हैया कुमार ने साफ किया कि न तो वे एनसीपी में शामिल हो रहे हैं और न ही उनकी पार्टी का एनसीपी से कोई गठबंधन है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत संबंध की वजह से वे एनसीपी उम्मीदवार जितेंद्र आव्हाड की नामांकन रैली में भाग लिया है.
मुंबई: कभी जेएनयू के अध्यक्ष पद पर रहे और फिर लोकसभा चुनाव लड़े लेफ्ट के नेता कन्हैया कुमार की आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एंट्री हो गई. एनसीपी के महाराष्ट्र के बड़े नेता जितेंद्र आव्हाड की नामांकन रैली मैं आज कन्हैया कुमार मौजूद रहे लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान उनके साथ एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद रहे.
कन्हैया कुमार ने रोड शो के बाद ही स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने एनसीपी जॉइन नहीं की है न ही उनकी पार्टी का एनसीपी से कोई गठबंधन है उन्होंने केवल व्यक्तिगत संबंध के चलते जितेंद्र आव्हाड की नामांकन रैली में भागीदारी की है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कन्हैया कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की फड़वनीस सरकार को आड़े हाथों लिया.
सरकार पर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कन्हैया कुमार ने कहा की संस्थाओं का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी और उनकी गांधीजी से जुड़ी योजनाओं को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि गांधी जयंती के दिन ट्विटर पर गोडसे अमर रहे एक नंबर पर ट्रेंड कर रहा था. इससे मालूम चलता है कि कुछ लोग इस देश में गांधी को बापू नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पिता मानते हैं.
बिहार की बाढ़ पर बिहार की नीतीश सरकार को घेरते हुए कन्हैया कुमार ने कहा की सरकारी विफलता को छिपाने के लिए सरकार और प्रशासन कभी विपक्ष पर तो कभी भगवान पर सारा दोष मढ़ दे रही है. जनता को सचेत करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में जब तक मंदिर और मस्जिद चुनावी मुद्दा होगा तो बाढ़ पर ध्यान कौन देगा.
महाराष्ट्र चुनाव: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा रजन के भाई दीपक लडेंगे चुनाव, आरपीआई ने फलटण सीट से टिकट दिया
कन्हैया कुमार के रोड शो को इस नजर से देखा जा रहा है की ठाणे की कलवा मुंब्रा विधानसभा पर हिंदी भाषियों की संख्या काफी ज्यादा है. इन्ही हिंदी भाषियों को साधने के लिए कन्हैया कुमार को बुलाया गया था. एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने साफ किया है कि आगे कन्हैया की जनसभाओं का भी आयोजन किया जाएगा.
यह भी देखें