Maharashtra-Karnataka Border Dispute: महाराष्ट्र और कर्नाटक में चल रहे सीमा विवाद को लेकर आज बड़ा दिन है. आज (14 दिसबंर) केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने दिल्ली में कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. मामले के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में लंबित होने के कारण फिलहाल कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद को लेकर जल्द कोई समाधान निकलने की उम्मीद नहीं है. 


इससे पहले 12 दिसंबर को महाराष्ट्र और कर्नाटक में चल रहे सीमा विवाद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भी मुलाकात हुई थी. विवाद के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच यह पहली मुलाकात थी. अब 14 दिसंबर यानी आज दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बुलाई बैठक में शामिल होंगे. 


कैसे बढ़ा दशकों पुराना सीमा विवाद 


यह विवाद एक बार फिर बेलगावी पर दावेदारी को लेकर हुआ है, जिसके कारण महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद मंगलवार (7 दिसंबर) को और बढ़ गया. दोनों राज्यों के सीमा क्षेत्र के अंदर एक-दूसरे के वाहनों को निशाना बनाया गया. वहीं, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पुणे में कर्नाटक की कई बसों पर कालिक भी पोती. दरअसल, महाराष्ट्र के मंत्रियों चंद्रकांत पाटिल और शंभूराज देसाई का बेलगावी जाने का कार्यक्रम था लेकिन बेलगावी जिला प्रशासन ने मंत्रियों की एंट्री पर रोक लगा दी. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया. 


बयानबाजी के कारण तूल पकड़ रहा विवाद 


मामले को लेकर लगातार सियासत गरमा रही है. वहीं, कर्नाटक में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है. अमित शाह आज इस बैठक में दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने के निर्देश दे सकते हैं. दोनों तरफ से मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं की बयानबाजी के कारण की विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: 


Delhi: बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग आज, गुजरात में पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए पीएम मोदी का होगा भव्य अभिनंदन