Border Dispute: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद के बाद पहली बार मिले सीएम शिंदे और बसवराज बोम्मई, गुजरात में हुई मुलाकात
Maharashtra-Karnataka Border Dispute: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि 14 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों राज्यों के साथ बैठक करेंगे.
Eknath Shinde Meets Basavaraj Bommai: महाराष्ट्र और कर्नाटक में चल रहे सीमा विवाद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मुलाकात हुई है. विवाद के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों की सोमवार (12 दिसंबर) को पहली बार मुलाकात हुई है. बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.
अहमदाबाद से जाते वक्त एयरपोर्ट लाउंज में दोनों नेताओं के बीच कुछ देर बातचीत हुई है. इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. इससे पहले गुजरात पहुंचने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि 14 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों राज्यों के साथ बैठक करेंगे.
क्या बोले सीएम बसवराज बोम्मई?
बसवराज बोम्मई ने गुजरात में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि गुजरात चुनाव का परिणाम कर्नाटक में भी दोहराया जाएगा. गुजरात की जीत सभी राज्य सरकारों को संदेश देती है कि अगर आप विकास कार्य करते हैं तो सत्ता समर्थक लहर हो सकती है.
कर्नाटक-महाराष्ट्र में सीमा विवाद
कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद 1957 में भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के बाद शुरू हुआ था. हाल ही में सीमा को लेकर दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ गया था. महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक-दूसरे की बसों को निशाना बनाया गया था.
हिरासत में लिए गए कई लोग
इस दौरान बड़ी संख्या में कन्नड़ और मराठी समर्थक कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया था. इनमें कर्नाटक रक्षणा वेदिके नाम के संगठन और शिवसेना के कार्यकर्ता भी शामिल थे. विवाद बढ़ने पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बात भी की थी. इसके अलावा बीते शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा था कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को महाराष्ट्र के साथ बढ़ते सीमा विवाद को लेकर राज्य के रुख और तथ्यों से अवगत कराया है.
ये भी पढ़ें-