BMC में नौकरी लगाने को लेकर महिला के साथ फर्जीवाड़ा, BJP विधायक आशीष शेलार के नाम का किया इस्तेमाल
Job Fraud: बीजेपी विधायक आशीष शेलार के पीए का आरोप है कि एक व्यक्ति ने बीएमसी (BMC) में नौकरी दिलाने के लिए एमएलए के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा देने की कोशिश की है.
Maharashtra News: बीजेपी विधायक आशीष शेलार (Ashish Shelar) के नाम का गलत इस्तेमाल करने के मामले में बांद्रा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. यह मामला आशीष शेलार के पीए (PA) की शिकायत पर दर्ज किया गया है. उनका आरोप है कि एक व्यक्ति ने बीएमसी (BMC) में नौकरी दिलाने के लिए आशीष शेलार के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा देने की कोशिश की है.
पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर अब जांच की जा रही है. अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 511 और IT की धारा 66 (D) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दरअसल, आरोपी ने नौकरी को लेकर इंटरनेट पर एक पोस्ट किया था. शिकायतकर्ता महिला शेलार को जानती थी, जिसकी वजह से उसने शेलार को संपर्क किया और इस बारे में सारी जानकारी दी.
Maharashtra | Bandra Police registered an FIR against an unidentified person after the PA of BJP MLA Ashish Shelar filed a complaint alleging that a person tried to cheat people using Ashish Shelar's name to get them jobs in the BMC. An investigation is underway: Bandra Police
— ANI (@ANI) December 31, 2022
बढ़ रहे फर्जी नौकरी के मामले
ज्यादा पूछताछ करने के बाद पता चला की आशीष शेलार के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाने की कोशिश की जा रही थी, जिसके बाद शेलार के पीए ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत की. इन दिनों देशभर में फर्जी नौकरी को लेकर मामले बढ़ रहे हैं. लोगों को बड़े नामों का इस्तेमाल कर फंसाया जा रहा है.
कुछ समय पहले ही बेरोजगारों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की थी. इस एडवाइजरी के तहत मंत्रालय ने युवाओं को सर्तक करने के लिए फर्जी ऑनलाइन जॉब ऑफर को पहचानने के कुछ तरीके भी बताए थे.
यह भी पढ़ें
Pele Demise: पेले के निधन से कोलकाता में शोक की लहर, मोहन बागान क्लब में जल्द बनेगा 'पेले गेट'