Maharashtra Latur's Village Has Mysterious Underground Sounds: महाराष्ट्र के लातूर जिले का एक गांव हसोरी (Hasori) इन दिनों दहशत में है. इस दहशत की वजह वहां जमीन के नीचे से आने वाली रहस्यमयी आवाजें हैं. जिले के अधिकारियों ने भारतीय भू-चुंबकत्व संस्थान (Geomagnetism) के विशेषज्ञों से इस अजीब घटना का अध्ययन करने के लिए गांव का दौरा करने का अनुरोध किया है. लातूर के जिला कलेक्टर पृथ्वीराज बीपी (Prithviraj BP) ने मंगलवार को गांव का दौरा किया और लोगों से न घबराने की अपील की.


हसोरी लग रहा 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का प्लाट


इन दिनों लातूर (Latur) जिले का हसोरी गांव मशहूर नेटफ्लिक्स सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के किसी प्लाट जैसा आभास दे रहा है. इसकी वजह यहां आती भूमिगत रहस्यमयी आवाजें हैं. यहां के लोग इन आवाजों को सुनकर हैरान हो रहे हैं. ये आवाजें पूरे गांव में कहींं भी सुनी जा सकती हैं. यहां करीब एक सप्ताह से अधिक वक्त से ऐसा हो रहा है.जिले के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उन्हें भी हसोरी गांव में आ रही रहस्यमयी भूमिगत आवाजों की सूचना मिली है.


जिले केअधिकारियों का कहना है कि इन आवाजों के बारे में वैज्ञानिक जानकारी और स्पष्टता के लिए उन्होंने भारतीय भू-चुंबकत्व संस्थान (Indian Institute of Geomagnetism) के विशेषज्ञों से संपर्क किया है. जिले के अधिकारियों ने इन विशेषज्ञों से इस अजीब घटना का अध्ययन करने के लिए गांव का दौरा करने का अनुरोध किया है. अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ के स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (Swami Ramanand Teerth Marathwada University) के विशेषज्ञों का एक दल भी गांव का दौरा करेगा.


साल 1993 में आया था भयंकर भूकंप


दरअसल हसोरी गांव किलारी (Killari) से 28 किमी दूर है. किलारी वही जगह है जहां साल 1993 में एक भयंकर भूकंप आया था. इस भूकंप ने 9,700 से अधिक लोगों की जान ले ली थी. अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद इस इलाके में कोई भूकंपीय गतिविधि दर्ज नहीं की गई है. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक यहां  6 सितंबर से जमीन के अंदर से तेज आवाजें सुनाई दे रही हैं. इस वजह से ग्रामीण डरे हुए और हैरान हैं.


ये भी पढ़ेंः


Maharashtra: पत्नी ने खाने में नहीं बनाई बिरयानी, नशे में धुत्त पति ने पहले की पिटाई फिर मारा चाकू


Maharashtra News: लातूर में शादी में खाना खाने के बाद 300 लोग हुए बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती