'महाराष्ट्र में रोजाना गायब हो रही 70 महिलाएं', विपक्ष के नेता अंबादास दानवे का दावा
Maharashtra: महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने सरकार से महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की है.
Ambadas Danve On Missing Girls: महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे (Ambadas Danve) ने दावा किया कि राज्य से प्रतिदिन 70 महिलाएं और लड़कियां लापता हो रही हैं. दानवे ने सरकार से महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया है.
शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता दानवे ने राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को इस संबंध में एक पत्र लिखा. पत्र में कहा गया है कि यह बात सामने आई है कि इस वर्ष जनवरी से मार्च तक राज्य से 5,510 से अधिक महिलाएं और लड़कियां लापता हुई हैं. उन्होंने इस बारे में ब्योरा देते हुए कहा कि 1,600 महिलाएं और लड़कियां जनवरी में लापता हुईं, 1,810 फरवरी में और मार्च में 2,200 महिलाएं और लड़कियां लापता हुईं.
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने गृह विभाग को...
दानवे ने दावा किया, "राज्य में लड़कियों और महिलाओं के लापता होने का ग्राफ बढ़ रहा है.’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र महिलाओं की सुरक्षा के मामले में अग्रणी माना जाता है. सरकार को महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकनकर ने हाल ही में राज्य के गृह विभाग को लापता हुई महिलाओं का पता लगाने और इस संबंध में रिपोर्ट पेश करने के वास्ते एक पैनल गठित करने को कहा था. उन्होंने कहा था कि राज्य में महिलाओं और लड़कियों का लापता होना गंभीर मुद्दा है.
सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से....
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लापता हो रही महिलाओं-लड़कियों में अधिकतर 18 से 25 साल के बीच की हैं. वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है.
यह भी पढ़ें.