Maharshtra BMC Dispute: महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (Shiv Sean) के साथ खड़ी कांग्रेस (Congress) ने मुंबई महानगर पालिका (BMC) पर बड़ा आरोप लगाया है. बीएमसी में परियोजना प्रभावित पुनर्वास योजना के तहत बिल्डरों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया उसमें 9,380 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. विरोधी पक्ष कांग्रेस के नेता रवि राजा ने इस घोटाले को मुंबई महानगर पालिका के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला घोषित किया है. 


अधिक जानकारी देते हुए रवि राजा ने एबीपी न्यूज को बताया की इस प्रॉजेक्ट में टीडीआर, प्रीमियम और क्रेडिट नोट के जरिए करीब 9 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है. यह बीएमसी के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है. इस संबंध में कांग्रेस ने बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल, लोकायुक्त और सेंट्रल विजिलेंस से शिकायत की है.


मुंबई में किन जगहों पर बनाए जाने थे घर ?
आपको बता दें कि बीएमसी ने मुंबई में चार जगहों वर्ली, भांडुप, मुलुंड और चांदिवली में परियोजना प्रभावितों लोगों के लिए 14 हजार घर बनाने का निर्णय लिया. मुंबई नगर पालिका ने वर्ली, मुलुंड, भांडुप और चांदीवली में परियोजना प्रभावित 14000 लोगों के लिए मकान बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.


क्या हैं आरोप ?
रेडी रेकनर के मुताबिक इस पर 3,000 करोड़ रुपये खर्च होने चाहिए लेकिन नगर निगम ने डेवलपर्स को लाभ पहुंचाने के लिए 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावों को मंजूरी दी है. रवि राजा ने आरोप लगाया है कि डेवलपर्स को प्रीमियम क्रेडिट नोट, प्लॉट टीडीआर, कंस्ट्रक्शन टीडीआर से 9380 करोड़ रुपये का फायदा दिया गया है.  इस संबंध में न्याय नहीं मिलने पर रवि राजा ने हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी है. रवि राजा ने संबंधित बिल्डरों का नाम भी प्रेस नोट के जरिए जारी किया है. 


'हमें विश्वास है वो फव्वारा नहीं...', ज्ञानवापी पर SC के फैसले के बाद VHP ने किया मथुरा-काशी के मंदिर का जिक्र, जानें और क्या कहा


Gyanvapi Masjid Case: जुमे की नमाज के लिए भारी संख्या में पहुंचे लोग, SC नहीं देगा मामले में दखल, जानें ज्ञानवापी केस में दिनभर क्या हुआ