महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महायुति और एमवीए में घमासान, विधान परिषद में फंस गया सीट बंटवारे का पेच
Maharashtra Legislative Council Election: महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों पर 26 जून 2024 को मतदान होने वाले हैं. इनमें दो सीटें शिक्षक और दो सीटें स्नातक निर्वाचन से भरी जाएगी.
Maharashtra Legislative Council Election 2024: लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी और महायुति में विधान परिषद के चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है. महाविकास आघाड़ी से उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने बिना अपने सहयोगियों से चर्चा किए बिना अनिल परब और ज. मो. अभ्यंकर के नाम की घोषणा कर दी है.
मुंबई की सीट को लेकर भी फंस रहा पेंच
कांग्रेस के तरफ से प्रकाश सोनावणे चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक दिखाई दे रहे हैं. वहीं महायुति में सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से डॉ दीपक सावंत ने मुंबई की सीट को लेकर दावा किया है, जबकि इस सीट से बीजेपी भी अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है.
इन चार सीटों पर होने वाले हैं चुनाव
महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों पर 26 जून 2024 को मतदान होने वाले हैं. इनमें दो सीटें शिक्षक और दो सीटें स्नातक निर्वाचन से भरी जाएगी. इस चुनाव का रिजल्ट 1 जुलाई को घोषित किया जाएगा. महाराष्ट्र की जिन 4 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें मुंबई स्नातक, कोकण स्नातक, मुंबई शिक्षक, और नासिक संभाग शिक्षक सीटें शामिल है.
वर्तमान में मुंबई शिक्षक और मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कपिल पाटिल (समाजवादी गणराज्य पार्टी) और विलास पोटनीस (शिवसेना-यूबीटी) कर रहे हैं. कोंकण संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व बीजेपी के निरंजन डावखरे कर रहे हैं, जबकि नासिक संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किशोर दराडे कर रहे हैं.
अजित पवार गुट ने इस सीट पर खड़ा किया उम्मीदवार
महायुति में मुंबई स्नातक के लिए एनसीपी अजित पवार गुट ने उम्मीदवार के नाम का एलान किया है. इसे लेकर अब बीजेपी ने नाराजगी जताई है. महायुति में मुंबई स्नातक के लिए एनसीपी अजित पवार गुट ने शिवाजीराव नालावड़े के नाम का ऐलान किया है, लेकिन बीजेपी नेता अनिल बोराने ने इसका विरोध किया है. उन्होंने इस सीट से खुद चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
शिवसेना यूबीटी ने उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
समाजवादी गणराज्य पार्टी के अध्यक्ष और मुंबई शिक्षक सीट से लगातार तीन बार एमएलसी रह चुके कपिल पाटिल ने उद्धव ठाकरे की ओर से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि गठबंधन धर्म ये कहता है कि सिटींग एमएलए की सीट उस पार्टी को मिलनी चाहिए जिस पार्टी के उसके विधायक हैं.
उन्होंने कहा, "इसके बाबजूद उद्धव ठाकरे ने 2 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. हम भी मुंबई शिक्षक सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेंगे." दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा है कि वो बाकी बचे हुए दो अन्य सीटों पर 2 जून को अंतिम फैसला लेगी.
इस सीट से MNS ने किया उम्मीदवार के नाम का ऐलान
कोंकण स्नातक सीट को लेकर एमएनएस (MNS) ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से फिल्म निर्देशक अभिजीत पानसे की उम्मीदवारी की घोषणा है, लेकिन इस सीट से शिवसेना की ओर से पार्टी के सेक्रेटरी पद पर कार्यरत संजय मोरे चुनाव लड़ने की इच्छा जाता रहे हैं. इस सीट से बीजेपी के निरंजन दावखरे इस वक्त एमएलसी हैं.