मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में ग्राम विकास मंत्री और एनसीपी के बड़े नेता हसन मुश्रीफ ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच गठजोड़ का बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि राज्यपाल मनोनीत 12 सदस्यों के जो नाम सरकार की तरफ से राज्यपाल को भेजे जाने है उसे वे नामंजूर करेंगे. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल के बीच सेटिंग हो चुकी है.


हसन मुश्रीफ ने दावा किया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने ये बात एक कार्यकर्ता के यहां कही है जिसमें उन्होंने दावा किया कि फडणवीस और राज्यपाल महोदय के बीच तय हुआ है कि भेजे गए नामों को मंजूर नहीं करना है. बता दें कि अभी तक सरकार ने सदस्यों के नामों की लिस्ट राज्यपाल को नहीं भेजी है.


जून महीने में विधान परिषद की 12 राज्यपाल नियुक्त सीट खाली हुई हैं. महाराष्ट्र सरकार ने पिछले हफ्ते हुई कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल नियुक्त सदस्यों के लिए नाम भेजने को लेकर मंजूरी दी थी.


नियम के मुताबिक, राज्यपाल नियुक्त सदस्य कला, साहित्यिक, पत्रकार और सहकार जैसे अलग-अलग क्षेत्र के होने चाहिए. ऐसे में अगर सरकार की ओर से भेजे गए नाम नियम के बाहर के हुए तो राज्यपाल इसे नामंजूर कर सकते हैं. लिहाज़ा सरकार हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है.


उधर बीजेपी ने भी हसन मुश्रीफ को जवाब दिया है. नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर ने कहा है कि सरकार असल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बयान दे रही है और विवाद खड़ा करना चाहती है. दरेकर ने कहां कि सरकार में शामिल पार्टियों में ही किसका नाम भेजा जाए इसे लेकर एक मत नहीं है. इसलिए अब तक नाम नहीं भेजे हैं. वहीं सरकार को इस बात का डर है कि अगर नियम के हिसाब से नाम नहीं भेजे गए तो राज्यपाल उसे मंज़ूर नहीं करेंगे. इसलिए पहले ही सरकार विवाद खड़ा करना चाहती है.


जानकारी के मुताबिक, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की तरफ से चार-चार नाम दिए जाएंगे. शिवसेना अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद का टिकट दे सकती है. जबकि नितिन भानगुडे पाटील, उद्धव ठाकरे के पीए और शिवसेना सचिव मिलिंद नारवेकर का नाम भी रेस में है. एनसीपी की ओर से एकनाथ खड़से, राजु शेट्टी, आनंद शिंदे और श्रीराम शेट्टे तय माने जा रहे हैं. कांग्रेस से सचिन सावंत, रजनी पाटिल, अनिरुध बनकर और मुज्जफर हुसेन का नाम चर्चा में हैं.


मुंबई के लोगों के लिए बड़ी राहत, 244 जगहों पर BMC मुफ्त में करेगी कोरोना का टेस्ट