Lepord Died In Mumbai Film City: मुंबई (Mumbai) के गोरेगांव (goregaon) में आरे कॉलोनी फिल्म सिटी के अंदर तेंदुए के बच्चे (Leopard Babies) का शव मिला है. पुलिस सूत्रों ने बताया की उन्होंने जब जानकारी जुटाई तो पता चला की जिस तेंदुए का शव मिला है वो काफी समय से बीमार चल रहा था. उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. बाकी बातें पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेंगी.
रविवार सुबह फिल्म सिटी में सेट के कर्मचारी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके पुलिस को बताया कि उनके सेट पर फिल्म निर्माण के लिए लाया गया तेंदुए की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची आरे पुलिस ने नेशनल पार्क के अधिकारी ने मौके पहुंचकर तेंदुए के शव को नेशनल पार्क वाइल्ड लाइफ हॉस्पिटल लेकर गए जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा और तब जाकर मौत की सही वजहों का पता चल सकेगा. नेशनल पार्क के अधिकारियों के अनुसार तेंदुए की उम्र 7 महीने है.
फिल्म सिटी में क्यों लाया गया था शावक?
मुंबई फिल्म सिटी में कई तरह की फिल्मों का निर्माण होता है जिनमें कई फिल्मों में वन्य जीवों का भी उपयोग किया जाता है इसीलिए यहां पर एक फिल्म के सेट पर तेंदुआ लाया गया. वह तेंदुआ कई दिनों से बीमार था. माना जा रहा है कि अनुकूल परिस्थितियां और उचित देखभाल की कमी से तेंदुआ बीमार हो गया और उसकी मौत हो गई.
भारत में कैसी है वन्य जीवों की स्थिति?
भारत में बाघों की आबादी 2014 के 2,226 से बढ़कर 2018 में 2,967 हो गई. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाघों के संरक्षण के लिए बजटीय आवंटन 2014 के 185 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022 में 300 करोड़ रुपये हो गया है. अधिकारियों ने कहा कि एशियाई शेरों (Asiatic Lion) की आबादी भी 2015 के 523 से बढ़कर 674 हो गई है, जो 28.87 प्रतिशत की वृद्धि है. उन्होंने कहा कि 2014 के 7,910 के पिछले अनुमान की तुलना में भारत में 12,852 तेंदुए (Leopards) थे, उनकी आबादी में 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.
Typhoon Nanmadol: जापान से कभी भी टकरा सकता है 'नानमाडोल' तूफान, बड़े नुकसान की आशंका, अलर्ट जारी