मुंबई: कोरोना का कहर जारी है. संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में आज 60,212 नए मामले आए हैं और 281 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले सोमवार को 51,751 और रविवार को 63,294 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. 


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज राज्य के लोगों को संबोधित किया और मौजूदा स्थिति से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मेडिकल ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी, रेमडेसिविर की मांग बढ़ गयी है.


उन्होंने कहा कि कल रात आठ बजे से अगले 15 दिन पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी. कल से ब्रेक द चैन अभियान चलेगा. इसे मैं लॉकडाउन नहीं कहूंगा यानि महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान बेवजह घर से निकलने पर बैन रहेगा. लोकल ट्रेन और अन्य बसें चलती रहेंगी. ऑटो-टैक्सी की सेवाएं जारी रहेंगी. बैंक के कामकाज प्रभावित नहीं होंगे.


उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के लिए वायु सेना के विमानों से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में मदद करनी चाहिए.


उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई एक बार फिर शुरू हो गयी है, मामलों में बढ़ोतरी की वजह से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य ढांचे पर अत्यधिक बोझ है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अगले एक महीने तक कोरोना वायरस के कारण लागू प्रतिबंधों के दौरान प्रत्येक जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति को तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल मुफ्त देगी.


क्या रहेंगे बंद?


पूजा स्थल, स्कूल और कॉलेज, निजी कोचिंग क्लासेस, नाई की दुकान, स्पा, सैलून और ब्यूटी पार्लस कल से 1 मई को सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही कर्फ्यू के दौरान सिनेमा हॉल, थिएटर, ऑडिटोरियम, मनोरंजन पार्क, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे. फिल्म, सीरियल और विज्ञापनों की शूटिंग नहीं होगी. मॉल और शॉपिंग सेंटर की वो दुकानें जो जरूरी सेवाओं में शामिल नहीं है, बंद रहेंगे.


महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से अगले 15 दिनों तक कर्फ्यू, बिना काम आने-जाने पर पाबंदी, जानें नई गाइडलाइंस