(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lockdown: महाराष्ट्र में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया, खुलेंगे मॉल और मार्केट कॉम्पलेक्स
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. गाइडलाइन के मुताबिक, पांच अगस्त से सुबह 9 बजे से शाम के 7 बजे तक मॉल और मार्केट कॉम्पलेक्स खोलने की अनुमित दी गई है. हालांकि मॉल और मार्केट कॉम्पलेक्स में थियेटर, फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट नहीं खुलेंगे.
महाराष्ट्र में आज 9,211 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या चार लाख के पार यानी 4,00,651 हो गई.
Maharashtra Govt allows opening of malls, market complexes without theatres, food courts and restaurants between 9 am and 7 pm from August 5: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2020
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इस अवधि में जिन 298 लोगों ने अपनी जान संक्रमण की वजह से गंवाई उनमें से 60 अकेले मुंबई महानगर के हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14,463 हो गई है.
टोपे ने बताया कि इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुए 7,478 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,39,755 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1,46,129 मरीज का इलाज जारी है. वहीं अबतक महाराष्ट्र में 20,16,234 नमूनों की जांच की गई है.
Unlock 3 guidelines: अनलॉक 3 के लिए गाइडलाइन जारी, खुल सकते हैं मेट्रो और सिनेमा हॉल