मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच उद्धव सरकार 15 दिनों के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा सकती है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आज कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट के सभी सदस्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की.


महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने चार अप्रैल को 30 अप्रैल तक वीकेंड लॉकडाउन और कार्य दिवसों में रात को लोगों की आवाजाही रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया था.  मौजूदा समय में वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक प्रभावी होता है,


संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने निजी कार्यालय, सैलून, सिनेमाघर बंद करने सहित और भी कई पाबंदिया लगाई है. राज्य सरकार ने किराना, सब्जी की दुकानों और डेयरी को महज चार घंटे सुबह सात बजे से 11 बजे तक ही खोलने कर निर्देश दिया है.


महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 66 हजार 358 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और सर्वाधिक 895 मरीजों की मौत हुई थी. सोमवार को 48,700 नए मामले आए थे और 524 मरीजों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को सर्वाधिक 68,631 मामले आए थे.


महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का किया एलान