मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन अभी भी हर रोज 40 हजार से अधिक नए केस आ रहे हैं. इसे देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा सकती है. 


कैबिनेट की बैठक के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ''बैठक में स्वास्थ्य विभाग और मंत्रियों ने 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस पर आखिरी फैसला लेंगे.''


बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते महाराष्ट्र सरकार ने चार अप्रैल को 30 अप्रैल तक पाबंदी लगाने का एलान किया था. इसके बाद इसे बढ़ा दिया गया था. लॉकडाउन जैसी पाबंदी के दौरान जरूरी सेवा से जुड़े लोगों को छोड़कर आम लोगों की आवाजाही पर रोक है. निजी कार्यालय, सैलून, सिनेमाघर बंद हैं. राज्य सरकार ने किराना, सब्जी की दुकानों और डेयरी को महज चार घंटे सुबह सात बजे से 11 बजे तक ही खोलने का समय तय किया है.


महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार की शाम सात जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में 46,781 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 816 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 58,805 मरीज रिकवर हुए हैं.


इस समय राज्य में 5,46,129 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 52,26,710 लोग संक्रमित हुए हैं और 78,007 मरीजों की मौत हुई है.


18-44 उम्र समूह के लिए टीकाकरण अभियान को रोका गया


कोरोना टीके की कमी के कारण महाराष्ट्र सरकार ने 18 से 44 उम्र समूह के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान को अस्थायी तौर पर रोकने और टीके की उपलब्ध खुराकों का इस्तेमाल 45 साल से ज्यादा समूह के लिए करने का फैसला किया है. कैबिनेट की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया.


महाराष्ट्र में 18-44 उम्र तक के लोगों के वैक्सीनेशन पर लगा ब्रेक, पिछले 24 घंटे में आए 46781 नए मरीज