महाराष्ट्र में आज आए कोरोना के 62,097 नए मामले, राज्य में सख्त लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बुधवार को सख्त लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 62,097 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इतने ही समय में 54,224 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज 519 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ मृतकों की कुल संख्या 61,343 हो गई है. राज्य में अब तक 39,60,359 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
राज्य में सोमवार को 58,924 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 351 मरीजों की मौत हुई. रविवार को सर्वाधिक 68,631 मामले आए थे और 503 संक्रमितों की मौत हुई थी. वहीं शनिवार को 67,123 लोग संक्रमित हुए थे और 419 मरीजों की मौत हुई थी.
लगाया जा सकता है लॉकडाउन
कोरोना का बढ़ते मामलों को देखते हुए एक मई सुबह सात बजे तक के लिए महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा हुआ है. अब राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आज कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में बुधवार को सख्त लॉकडाउन को लेकर फैसला ले सकते हैं.
मंत्री ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि महाराष्ट्र में पिछले दो हफ्ते से कोरोना वायरस के मामले प्रतिदिन 50 हजार से अधिक आ रहे हैं, लेकिन लोग आवाजाही और भीड़ इकट्ठा करने पर लगी पाबंदियों का उल्लंघन कर रहे हैं.
राजेश टोपे ने कहा, ‘‘कोविड-19 के प्रसार को न्यूनतम करने के लिए सभी कैबिनेट मंत्रियों ने कड़ा लॉकडाउन लगाए जाने का पक्ष लिया. मंत्री राज्य के सभी क्षेत्रों से हैं, इसलिए इससे संकेत मिलता है कि पूरे राज्य में यह उपाय लागू किए जाने की जरूरत है.’’ टोपे ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कड़े उपायों के बारे में आधिकारिक घोषणा कल कर सकते हैं.’’
पीएम मोदी ने किया साफ, नहीं लगेगा देशव्यापी लॉकडाउन, राज्यों से भी की ये खास अपील
महाराष्ट्र सरकार ने तय किया खाने-पीने के सामान की दुकानों के खुलने का समय