Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र में नहीं थम रहा लाउडस्पीकर विवाद, कई MNS नेताओं को पुलिस ने किया तड़ीपार
Hanuman Chalisa Row: महेंद्र भानुशाली MNS के चांदिवली विभाग अध्यक्ष हैं, जिन्हें 17 तारीख तक के लिए तड़ीपार किया गया है. भानुशाली ने सबसे पहले लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने का काम किया था.
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद राज ठाकरे और उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चर्चा में है. अब उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुछ जगहों पर हनुमान चालीसा को लाउडस्पीकर पर बजाने का काम किया है. जिसके बाद MNS के नेता महेंद्र भानुशाली को पुलिस ने तड़ीपार कर दिया है. दरअसल भोंगा विवाद में कई एमएनएस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिनमें से कई को अब तड़ीपार किया जा रहा है.
लाउडस्पीकर पर बजाई थी हनुमान चालीसा
महेंद्र भानुशाली MNS के चांदिवली विभाग अध्यक्ष हैं, जिन्हें 17 तारीख तक के लिए तड़ीपार किया गया है. भानुशाली ने सबसे पहले लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने का काम किया था. बताया गया है कि पुलिस ने एमएनएस नेता को मुंबई की सीमा से बाहर छोड़ दिया है और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वो 17 मई से पहले मुंबई में नहीं आएंगे.
हनुमान चालीसा पाठ को लेकर कार्रवाई
बता दें कि राज ठाकरे ने अल्टीमेटम दिया था कि अगर 4 मई तक मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो वो उन जगहों पर हनुमान चालीसा को लाउडस्पीकर पर बजाएंगे. इसके बाद मुंबई में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हुआ और राज ठाकरे समेत एमएनएस कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया. लेकिन इसके बावजूद 4 मई की सुबह एमएनएस कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया. जिसे लेकर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया.
इससे पहले राज ठाकरे ने औरंगाबाद में एक बड़ी रैली की थी. जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और खासतौर पर शरद पवार पर निशाना साधा. इस रैली को लेकर भी राज ठाकरे और वहां मौजूद सैकड़ों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं राज ठाकरे की तरफ से कहा गया है कि लाउडस्पीकर का विरोध लगातार जारी रहेगा. फिलहाल इस मामले पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें -
Lalitpur Rape Case: फरार SHO को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रेप पीड़िता के साथ बलात्कार का आरोप