Maharashtra Chief Minister: क्या महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? दरअसल, पहले कांग्रेस के उठाए गए कई मुद्दों से एनसीपी ने किनारा कर लिया, लेकिन अब विधानसभा चुनाव में अगर ज़्यादा सीट आई तो किस पार्टी का मुख्यमंत्री होगा इस पर अलग-अलग बातें होने लगी हैं. 


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने रविवार (30 अप्रैल) को महाराष्ट्र के कराड में मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री एनसीपी का होगा और यह बात लोगों ने मान ली है. आने वाले समय में एनसीपी महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आएगी."


नाना पटोले का पलटवार


जयंत पाटिल के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि "यह दिन में सपना देखने जैसा हो सकता है, सपना देखने के लिए कोई पैसा नहीं लगता. वैसे भी राज्य में अभी कोई चुनाव नहीं है और इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है."


जनता जिसे आशीर्वाद देगी उसका CM


नाना पटोले ने आगे कहा, "कांग्रेस की भूमिका साफ है. जनता जिसे आशीर्वाद देगी उसका ही मुख्यमंत्री बनेगा." इसके अलावा पटोले ने कहा कि बीजेपी के विरोध में जो कोई रहेगा कांग्रेस उसको अपने साथ लेकर जाएगी. किसानों का मुद्दा खत्म हो गया है क्या? राज्य में कई मुद्दे हैं, लेकिन उस पर कोई बात नहीं की जा रही है. बिना मतलब के मुख्यमंत्री पद को लेकर इश्यू बनाया जा रहा है.


एनसीपी और शिवसेना पर निशाना


नाना पटोले ने बिना नाम लिए एनसीपी और शिवसेना पर हमला किया और कहा कि हम किसी अन्य पार्टी की तरह राज्य की पार्टी नहीं हैं. हम नेशनल पार्टी हैं. महाराष्ट्र में एक विचार की सरकार बनाने के लिए उद्धव ठाकरे और शरद पवार सोनिया गांधी के पास गए और एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र में सरकार बनी. इसमें कांग्रेस ने साफ कर दिया था कि हमें मुख्यमंत्री पद नहीं चहिए, उपमुख्यमंत्री का पद भी नहीं चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा त्याग किया है.


तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा!


महा विकास अघाड़ी में तीनों पार्टियों (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) के बीच चल रही रस्साकसी के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा है. ये लोग काम नहीं कर रहे हैं, हम तो लोगों के लिए काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में गर्मी के दिनों में भी प्रदूषण की समस्या न बढ़े, केजरीवाल सरकार ने जारी किया समर एक्शन प्लान