महाराष्ट्र: विधान परिषद चुनाव में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन आगे, अपने ही गढ़ में हारी बीजेपी
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को महा विकास आघाडी सरकार ने उनके गढ़ में बड़ा झटका दिया है. बीजेपी के विरोध में शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी तीनों ने मिलकर चुनाव लड़ा.
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में महा विकास आघाडी सरकार ने बीजेपी को उनके गढ़ में बड़ा झटका दिया है. बीजेपी के विरोध में शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी तीनों ने मिलकर चुनाव लड़ा. इस चुनाव में शिवसेना के खाते में केवल एक सीट आ सकी थी. वहीं विधान परिषद की 6 सीटों पर हुए चुनाव में से 3 सीटों के नतीजे आ चुके हैं जिसमें से 2 सीटें पर कांग्रेस और एनसीपी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है जबकि धुले नंदुरबार सीट से बीजेपी के अमरीश पटेल ने जीत दर्ज की है.
औरंगाबाद ग्रैजुएट कांस्टीट्यूएंसी से एनसीपी के सतीश चौहान और पुणे से अरुण लाड ने जीत दर्ज की है. वहीं पुणे शिक्षक सीट से कांग्रेस के जयंत अजगांवकर की जीत भी लगभग तय मानी जा रही है. वोटों की गिनती में आजगांवकर आगे चल रहे हैं, वही नागपुर ग्रेजुएट कांस्टेंसी सीट से भी कांग्रेस के अभिजीत वंजरी आगे चल रहे हैं.
शिवसेना को झटका
विधान परिषद चुनाव में महा विकास आघाडी गठबंधन में शिवसेना के खाते में अमरावती शिक्षक की सीट आई थी. इस सीट से शिवसेना ने श्रीकांत देशपांडे को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन यहां पर निर्दलीय किरण सरनाईक शिवसेना को कड़ी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं.
जानकारों का कहना है कि महा विकास आघाडी गठबंधन में कांग्रेस एनसीपी के उम्मीदवारों को शिवसेना का वोट ट्रांसफर हुआ. लेकिन अमरावती में ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. शायद यही वजह है कि शिवसेना के अधिकृत उम्मीदवार श्रीकांत देशपांडे अमरावती शिक्षक सीट से पीछे चल रहे हैं.
फडणवीस के गढ़ नागपुर में बीजेपी को बड़ा झटका
नागपुर की ग्रैजुएट कांस्टीट्यूएंसी सीट पर पिछले 58 सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है. देवेंद्र फडणवीस के पिता गंगाधर राव फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. इस बार बीजेपी ने फडणवीस के करीबी और नागपुर के मेयर संदीप जोशी को इस सीट से मैदान में उतारा था. अच्छी पकड़ होने के बावजूद कांग्रेस के अभिजीत वंजारी इस सीट पर बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
नतीजे आना अभी बाकी है लेकिन अभिजीत बंजारी की बढ़त को देखते हुए उनकी जीत तय मानी जा रही है. सवाल यह है कि अपने गढ़ में बीजेपी की हालत क्यों हुई क्या अंदरूनी लड़ाई की वजह से बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ रहा है. या कुछ और कारण है इसका जवाब बीजेपी को जल्द ढूंढना होगा.
जनता को उद्धव ठाकरे की सरकार पर भरोसा है- शरद पवार
उधर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि नागपुर और पुणे में जिस तरह से महा विकास आघाडी को सफलता मिलती दिख रही है वहीं बताता है कि जनता का भरोसा महा विकास आघाडी की सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के काम पर लोगों को भरोसा है. नागपुर और पुणे की जिस सीट पर कभी भी कांग्रेस एनसीपी को सफलता नहीं मिली आज वहां भी हमारी जीत हो रही है. यह सब बता रहा है कि लोगों ने इस बार अलग विचार किया है.
यह भी पढ़ें.
मुंबई: चलती कार में हाथ में शराब की बोतल लेकर लड़कों ने किया जानलेवा स्टंट, हुए गिरफ्तार