महाराष्ट्र: पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
एक असिस्टेंट इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है.सरकार ने इस मामले को धार्मिक रंग नहीं देने की अपील की है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. दो पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है. एक असिस्टेंट इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है. महाराष्ट्र के पालघर में अफवाह ने तीन लोगों की जान ली. महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि धर्म विशेष को लेकर ये हत्याएं नहीं हुई हैं. सरकार ने इस मामले को धार्मिक रंग नहीं देने की अपील की है.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पालघर की घटना पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात की है. गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से पालघर की घटना पर रिपोर्ट भी मांगी है.
घटना महाराष्ट्र के पालघर की है जहां एक अफवाह की वजह से पुलिस की मौजूदगी में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 101 लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि 9 नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. पुलिस ने हत्या, दंगा करने और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के केस दर्ज किए हैं.
सिलसिलेवार तरीके से पूरा घटनाक्रम समझिए
- गुरुवार की शाम दो साधु कांदिवली से ड्राइवर के साथ सूरत के लिए निकले थे. - पालघर के जिस गांव से होकर गुजर रहे थे वहां अपहरण और चोरी की अफवाह फैली थी. - अफवाह थी कि लॉकडाउन की आड़ में अपहरण किया जा रहा है. - अफवाह ये भी थी कि अपहरण कर लोगों की किडनी निकाली जा रही है.
इसी अफवाह की चपेट में गांव से गुजरने वाले तीनों लोग आए. लेकिन ये हत्या पुलिस की मौजूदगी में हुई.
यह भी पढ़ें-