13 लोगों की जान लेने वाली आदमखोर बाघिन मारी गई, खुशी से झूमे लोग, बांटी मिठाईयां
देर रात वन विभाग और शूटर नवाब के बेटे असगर की एक टीम ने महाराष्ट्र के यवतमाल में बाघिन को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बाघिन ने हमला कर दिया. जिसकी वजह से उसे गोली मारनी पड़ी.
मुंबई: महाराष्ट्र के यवतमाल में महीनों के मशक्कत के बाद वन विभाग ने आदमखोर बाघिन को मार गिराया है. बाघिन अब तक 13 लोगों और दर्जनों जानवर की जान ले चुकी थी. वन विभाग ने अवनी (टी1) नाम की बाघिन को सुरक्षित पकड़ने की कोशिश की लेकिन ज़द में नहीं आने की वजह से उसे गोली मारनी पड़ी. अब विभाग को अब उसके दो बच्चों की तलाश है. क्योंकि मां के बगैर वह ज्यादा देर तक जंगल में जिंदा नहीं रह सकते हैं.
बताया जा रहा है कि देर रात वन विभाग और शूटर नवाब के बेटे असगर की एक टीम ने बाघिन को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बाघिन ने हमला करने की कोशिश की. जिसकी वजह से उसे गोली मारनी पड़ी. बाघिन की मौत की खबर लगते ही खौफ में जी रहे ग्रामीण खुशी झूम उठे. उन्होंने मिठाईयां बांटी और पटाखे छोड़े.
#Maharashtra: Locals in Yavatmal celebrate after 'man-eater' tigress Avni (T1) was killed in last night. She had allegedly killed 14 people. pic.twitter.com/wxN0yvT0Xw
— ANI (@ANI) November 3, 2018
आपको बता दें कि बाघिन के आतंक की वजह से पिछले दिनों प्रशासन ने गोली मारने के आदेश दिए थे. जिसके बाद जीव रक्षा से जुड़े संगठनों ने इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
करीब 10 महीने पहले यवतमाल के रालेगांव में बाघिन का आतंक शुरू हुआ था. बाघिन को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम कई बार कोशिश की लेकिन हर बार असफलता हाथ लगी. बाघिन की खोज में पूरे इलाके में सैकड़ों कैमरे लगाए गए. 200 लोगों की टीम बनाई गई थी. पंजों के निशान, कैमरा ट्रैप्स से पता चला था कि पांच साल की बाघिन आदमखोर हो गई है और मानव का मांस खाने के लिए लोगों को निशाना बना रही है.