Two Vande Bharat Train For Maharashtra: इस महीने महाराष्ट्र को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन की बड़ी सौगात मिलने वाली है. सूत्रों के अनुसार, 10 फरवरी को पीएम मोदी इन दोनों ट्रेनों को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हरी झंडी को दिखा सकते हैं.
दोनों नई वंदे भारत ट्रेन का रूट भी तय हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, एक वंदे भारत ट्रेन मुंबई से सोलापुर के बीच चलेगी जबकि दूसरी ट्रेन मुंबई से शिरडी के बीच चलाई जाएगी. पीएम मोदी की हरी झंडी मिलने के बाद अब मुंबई से तीन वंदे भारत ट्रेन चलने लगेंगी. बता दें कि मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के बीच पहले ही वंदे भारत चली थी.
6 फरवरी तक पहुंच जाएंगी दोनों ट्रेनें
मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक नई वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार (03 फरवरी) की सुबह यहां पहुंच सकती है, जबकि दूसरी ट्रेन को 6 फरवरी के दिन लाने की उम्मीद है.
'दोनों ट्रेनों में लगेगी पार्किंग ब्रेक'
दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में पार्किंग ब्रेक लगाए जाएंगे, जो मुंबई में ट्रेन को ग्रेडिएंट पर लुढ़कने से रोकेंगे. लगभग 25 किमी लंबा भोर घाट (जिसे खंडाला घाट भी कहा जाता है) कर्जत और खंडाला स्टेशनों के बीच फैला हुआ है, जबकि 14 किमी लंबा थल घाट (जिसे कसारा घाट भी कहा जाता है) कसारा और इगतपुरी खंडों के बीच फैला हुआ है.
बिहार को भी 2 वंदे भारत की सौगात
बजट 2023 में बिहार के लिए दो वंदे भारत ट्रेनें पेश हुईं हैं. इसमें एक पटना से हावड़ा रूट पर चलाई जाएगी और दूसरी वाराणसी से गया के रास्ते हावड़ा के लिए चलाई जाएगी. वंदे भारत ट्रेन कई प्रकार की सुविधाओं से लैस है. आने वाले दिनों में इसके कोच और अन्य रूट में भी विस्तार होगा. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन स्वदेशी तकनीक से बनाई गई है जबकि तेजस ट्रेन जर्मन तकनीक से बनाई गई है.
ये भी पढ़ें-Budget 2023: 'सरकार आम आदमी को भूल गई', abp बजट कॉन्क्लेव में बोले कांग्रेस नेता शशि थरूर