पालघरः महाराष्ट्र के एक मेडिकल कॉलेज में 16 डॉक्टरों के खिलाफ एक छात्रा की कथित रूप से रैगिंग करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में डॉ. एम एल ढवले मेमोरियल होम्योपैथिक संस्थान की 23 वर्षीय एक छात्रा ने आरोप लगाया कि गुरुवार को कॉलेज के एक कार्यक्रम की तैयारी के दौरान वरिष्ठ छात्रों के एक समूह ने उसकी रैगिंग की.
पालघर पुलिस स्टेशन के जनसंपर्क अधिकारी हेमंत कातकर ने कहा कि पुलिस ने 16 वरिष्ठ डॉक्टरों के खिलाफ रैगिंग रोकथाम नियमावली 1999 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है.
अधिकारी ने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है.
देश के 21 शहरों के पानी की रैंकिंग जारी- नंबर वन बना मुंबई, राजधानी दिल्ली सबसे फिसड्डी
रांची में सप्लाई किया जा रहा है बेहद खराब गुणवत्ता का पानी