महाराष्ट्र: सहयोगी दलों की हुई बैठक, कहा- उद्धव ठाकरे की सरकार को कोई खतरा नहीं
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि कोरोना संकट में राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद की गई है लेकिन कुछ लोग सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच राज्य में सरकार में शामिल सहयोगी दलों की बैठक हुई. इस बैठक के बाद कहा गया कि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के सभी दल एक साथ हैं और राज्य में उद्धव ठाकरे की सरकार को कोई खतरा नहीं है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सब मिलकर एक साथ काम कर रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुंबई मे स्तिथि चिंताजनक है. किसी को तकलीफ न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. महाराष्ट्र को कोरोना से मुक्त किया जाएगा. पूरी दुनिया में कोरोना का संकट है. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में काम शुरू है. इस संकट के काल में हम सब एक हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि विपक्षी दल राज्य में अस्थिरता निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्षी दल मदद करने की जगह हंगामा करने की कोशिश कर रहे हैं.
बालासाहेब थोराट ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से सभी मुमकिन कोशिश की गई है लेकिन कुछ लोग सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. महाराष्ट्र में सभी का ख्याल रखा जा रहा है. आज भी सात लाख से ज्यादा लोगों को भोजन दिया जा रहा है. मजदूरों के टिकट का खर्चा राज्य सरकार वहन कर रही है. मजदूरों के लिए ट्रेन की सुविधा की जा रही है. साथ ही जो लोग पैदल जाने लगे उनका भी हर तरीके से ख्याल रखा गया है.
दरअसल, बीजेपी उद्धव सरकार पर आरोप लगा रही है कि वह कोरोना से लड़ने में नाकाम रही, इसलिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. इस बीच खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की. बताया जा रहा है कि उद्धव और राहुल के बीच फोन पर ये बातचीत कल (मंगलवार) हुई है. राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को किया और आश्वस्त किया कि कोरोना के इस संकट काल में कांग्रेस उद्धव ठाकरे के साथ खड़ी है.