Aaditya Thackeray Ayodhya Visit: अयोध्या एक बार फिर राजनीति के केंद्र में है. इस बार अयोध्या (Ayodhya) की चर्चा महाराष्ट्र (Maharashtra) में हो रही है. पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने अयोध्या जाने का एलान किया था, हालांकि राज ठाकरे ने बाद में अपनी अयोध्या यात्रा रद्द कर दी थी. वहीं अब महाराष्ट्र के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) अयोध्या जा रहे हैं.


अपनी अयोध्या यात्रा को लेकर मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम राम लला के दर्शन (अयोध्या में) के लिए जा रहे हैं. संघर्ष का समय खत्म हो गया है, हम तब भी वहीं थे और अब कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है, अब हम भगवान राम का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. 


पहले 10 जून को जाने वाले थे अयोध्या


हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत ने जानकारी दी थी कि आदित्य ठाकरे देश भर से शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ 15 जून को अयोध्या जाएंगे और वहां आशीर्वाद लेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया था कि ये यात्रा बिल्कुल राजनीतिक नहीं है, यह हमारे विश्वास के लिए है. बता दें कि, आदित्य ठाकरे पहले 10 जून को अयोध्या जाने वाले थे. लेकिन राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने अयोध्या जाने की तारीख बदलकर 15 जून कर दी थी. शनिवार को आदित्य ठाकरे ने कहा कि अब हम भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या जा रहे हैं.


टारगेट किलिंग को लेकर कही ये बात


वहीं इस दौरान आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कश्मीर (Kashmir) में बढ़ रही टारगेट किलिंग (Target Killings) की घटनाओं पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात बेहद चिंताजनक हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन समयों में स्थिति फिर से दोहराई जा रही है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाएगी. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले में गुरुवार को एक आतंकी ने बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिछले एक महीने में ये टारगेट किलिंग का आठवां मामला रहा. 


ये भी पढ़ें- 


Exclusive: कैसे निकलेगा ज्ञानवापी का हल? मौलाना मदनी ने दिया जवाब, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी कही बड़ी बात 


Sidhu Moose Wala Murder: पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग, हरियाणा के इस शहर से जुड़ा सिद्धू मूसेवाला की हत्या का लिंक