Mumbai Drugs Case: समीर वानखेड़े से विवाद के बीच नवाब मलिक ने शेयर की गुमनाम NCB अधिकारी की चिट्ठी, लगाए सनसनीखेज आरोप
Nawab Malik vs Sameer Wankhede: नवाब मलिक ने कहा, मैं आह्वान करता हूं कि वानखेड़े मेरे खिलाफ मानहानि का केस करें. मैं अपना केस लड़कर इनका फर्ज़ीवाड़ा सामने लाऊंगा...
Mumbai Drugs Case: मुंबई ड्रग्स केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक चिट्ठी जारी कर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मलिक का कहना है कि ये चिट्ठी उन्हें एक अज्ञात एनसीबी अधिकारी ने भेजी है, जिसे उन्हें सार्वजनिक है. इस चिट्ठी में एनसीबी के पूर्व डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना से लेकर बॉलीवुड के तमाम हस्तियों के नाम है.
चिट्ठी में क्या-क्या आरोप लगाए गए
चिट्ठी में लिखा है, "समीर वानखेड़े जोकि डीआरआई मुंबई के प्रभारी थे, उन्हें गृहमंत्री अमित शाह से कहकर डीआरआई से लोन बेसिस पर एनसीबी मुंबई में जोनल डायरेक्टर बना दिया गया. राकेश अस्थाना जोकि सबको मालूम है कि कितना ईमानदार अफसर है, उसने समीर वानखेड़े व केपीएस मल्होत्रा को बॉलीवुड के कलाकारों को झूठे ड्रग्स केस में फंसाया. केस दर्ज करने के बाद समीर वानखेड़े व केपीएस मल्होत्रा ने इन कलाकारों से करोड़ों रुपये ही उगाही की. इसमें राकेश अस्थाना को भी हिस्सा दिया गया. बॉलीवुड के इन कलाकारों में दीपिका पादुकोण, करिश्मा प्रकाश, श्रृद्धा कपूर, रकूल प्रीत सिंह, सारा अली खान, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, रिया चक्रवर्ती, सोविक चक्रवर्ती व अर्जुन रामपाल से उनके वकील अयाज खान ने इकट्ठा करके दिया. अयाज खान की दोस्ती समीर वानखेड़े से है और वह बिना रोक टोक के एनसीबी दफ्तर में आ जा सकता है. अयाज खान हर महीने बॉलीवुड कलाकारों से उगाही करके समीर वानखेड़े को देता है."
चिट्ठी में ये भी लिखा है कि समीर वानखेड़े ने झूठे केस करने के लिए अपनी अलग टीम बना रखी है. जिसमें विश्व विजय सिंह, आईओ आशीष सिंह, किरण बाबू, विशावनाथ तिवारी, जेआईओ सुदाकर पांडे आदि नाम शामिल है. ये लोग किसी भी घर में तलाशी के दौरान ड्रग्स रख देते हैं और लोगों पर झूठा केस दर्ज करते हैं. किसी घर से कम ड्रग्स प्राप्त होता है तो वास्तविक ड्रग्स मात्रा न दिखाकर ड्रग्स को ज्यादा मात्रा में दिखा दिया जाता है. समीर वानखेड़े अपने गुर्गों से ड्रग्स खरीदवाता है और झूठे केस बनाता है.
इस चिट्ठी में 26 केस की जानकारी भी लिखी है. आरोप है कि इन 26 केस में समीर वानखेड़े और उनकी तथाकथित मंडली ने लोगों के घरों में तलाशी के तलाशी के दौरान ड्रग्स रखकर झूठे केस बनाए. चिट्ठी शेयर करने के अलावा नवाब मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, 'समीर वानखेड़े इस शहर में 2 लोगों के जरिए फोन टैप कर रहा है. लोगों के फोन को कहीं न कहीं इंटरसेप्ट किया जा रहा है. 2 प्राइवेट लोग हैं, एक मुंबई शहर में है और एक ठाणे में है. हम लोगों के सामने रखेंगे कि कैसे समीर वानखेड़े गलत तरह से लोगों का फोन टैप कर रहा है.'
ये भी पढ़ें-
नवाब मलिक का बिना नाम लिए समीर वानखेड़े पर हमला, कहा- फर्जी सार्टिफिकेशट के आधार पर पाई नौकरी
Arvind Kejriwal In Ayodhya: सीएम केजरीवाल ने किए रामलला के दर्शन, साथ ही किया बड़ा एलान