Girish Mahajan On Tunisha Sharma: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. मामले में आरोपी अभिनेता शीजान खान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं रविवार को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने तुनिषा शर्मा के मामले को लव जिहाद से जोड़ दिया. उनका मानना है कि ये पूरा केस लिव जिहाद का है. 


महाराष्ट्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि तुनिषा शर्मा की मौत लव जिहाद (Love Jihad) का मामला है. उन्होंने कहा कि वो सोमवार को इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे और इस मामले की जांच की मांग करेंगे.


आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान गिरफ्तार


बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके 27 वर्षीय साथी अभिनेता शीजान एम. खान को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा (21) ने शनिवार को वसई इलाके में एक धारावाहिक के सेट पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 


तुनिषा शर्मा की मां ने दी शिकायत


वालिव पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि मृत अभिनेत्री की मां की शिकायत पर पुलिस ने तुनिषा शर्मा के साथ काम करने वाले अभिनेता शीजान खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.


तुनिषा ने फिल्मों में भी किया था काम 


गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा ने टीवी धारावाहिक 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' के अलावा 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में अभिनय के जरिये पहचान हासिल की थी. यह घटना शनिवार को एक सेट पर हुई थी, जहां धारावाहिक 'अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल' की शूटिंग की जा रही थी.


ये भी पढ़ें- 'पता नहीं राहुल गांधी को चीन से क्या लगाव है'- BJP का कांग्रेस पर तीखा वार, IB की पूछताछ पर भी किया पलटवार