Nawab Malik On Sameer Wankhede: आर्यन खान क्रूज़ ड्ग्स मामले के बाद से महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आमने सामने हैं. नवाब मलिक ने हाल ही में ट्विटर पर समीर वानखेड़े का एक बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया और आरोप लगाया कि उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े है. हालांकि समीर वानखेड़े और उनके परिवार के सदस्यों ने नवाब मलिक के आरोपों को नकार दिया है. इस पूरे मामले पर मंगलवार को नवाब मलिक ने abp न्यूज़ से बात की और कहा कि मैंने कोई गलत आरोप नहीं लगाए हैं.
नवाब मलिक ने कहा, "मैंने 6 तारीख (6 अक्टूबर) से, जब ये क्रूज़ ड्रग्स पार्टी का मामला सामने आया, हमने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मनीश भानुशाली और केपी गोसावी का वीडियो रिलीज़ किया और हमने सवाल किया कि ये लोग कौन हैं? प्राइवेट लोग आरोपी को किस तरह से हैंडल कर रहे हैं. उसके बाद कहा गया कि ये हमारे पंच हैं (एनसीबी की ओर से)."
उन्होंने कहा कि हमने मालदीव में उगाही का सवाल उठाया. सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन जवाब कुछ नहीं आता. 9 पंचों में से एक पंच प्रभाकर सईल ने जिस तरह से दो दिन पहले खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि जो हम आरोप लगा रहे थे, उसमें कहीं न कहीं सच्चाई की बातें सामने आने लगी हैं. नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी ने कहा है कि वो इस मामले की जांच करेगी, हम इसका स्वागत करते हैं.
क्या है आरोप? समीर वानखेड़े का क्या कहना है?
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया है. उन्होंने समीर वानखेड़े को समीर दाऊद वानखेड़े बताया है. इन आरोपों को समीर वानखेड़े ने भी नकार दिया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ट्विटर पर साझा किए सर्टिफिकेट को वानखेड़े का असली बर्थ सर्टिफिकेट बताया है. वहीं, फिलहाल इस मामले में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि मैं मंत्री के इन सारे आरोपों का जवाब मुंबई आकर दूंगा.