Nawab Malik Exclusive: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक का एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर हमला जारी है. मलिक एनसीबी अधिकारी पर लगातार वसूली के आरोप लगा रहे हैं. बुधवार को एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में भी उन्होंने इन आरोपों को दोहराया.


नवाब मलिक ने कहा, ''मैं करीब 45 साल से राजनीति में हूं. कभी मैंने राजनीतिक मोर्चा नहीं खोला. लेकिन नाइंसाफी के खिलाफ मैंने अब मोर्चा खोला है. बेकसूरों को फंसाया जा रहा है. बड़े पैमाने पर वसूली हो रही है. मैंने विभाग (एनसीबी) के खिलाफ नहीं बल्कि जो लोग गलत कर रहे हैं उनके खिलाफ मोर्चा खोला है. लोकप्रियता के लिए फिल्म में काम करने वालों को निशाना बनाया जा रहा है.''


उन्होंने कहा, ''कोई ड्रग्स नहीं ले रहा है, मैं ऐसा नहीं कह रहा हों. जो ड्रग्स लेते हैं, शक है तो उनका ब्लड, यूरीन का सैंपल ले लें. टेस्ट में अगर पॉजिटिव आता है तो उसे कोर्ट में खड़ा करें. ऐसे लोगों को जमानत मिल जाती है. इसमें एक साल की सजा होती है. पुनर्वास केंद्र में भेजा जाता है. जब वानखेड़े को विभाग में लाया गया तब सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या का मामला था. उसपर काफी राजनीति हो रही थी. उस समय दीपिका पादुकोण, सारा अली खान को निशाना बनाया गया. सिर्फ चर्चा बटोरने के लिए.''


देवेंद्र फडणवीस पर आरोप
नवाब मलिक ने कहा कि नीरज गुंडे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का करीबी है. केंद्रीय एजेंसियों में देवेंद्र फडणवीस का हस्तक्षेप है. उनके इशारे पर यहां अधिकारी लाए जाते हैं. मैं ये बात जिम्मेदारी से कह रहा हूं. नीरज गुंडे सभी कार्यालयों में बैठा रहता है.


ड्रग्स केस में अपने दामाद की गिरफ्तारी पर नवाब मलिक ने कहा कि जब वो जेल में थे तब साढ़े आठ महीने तक हमने कोई बयान नहीं दिया. मैंने नहीं कहा कि नाजायज फंसाया गया है. जब फॉरेंसिक रिपोर्ट आई तक यह साफ हो गया कि कोई ड्रग्स उनके पास नहीं था. बाद में जमानत मिल गई. जब मैंने इसपर बोलना शुरू किया तो कुछ पत्रकारों ने बताया कि समीर वानखेड़े आपसे नाराज हैं. मैं उनके बारे में सबकुछ जानता हूं.



नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े उगाही के पैसे से महंगे कपड़े पहनते हैं. उनकी आमदनी कितनी है? कोई अधिकारी हर दिन दो लाख रुपये का जूते कैसे पहन लेता है और 75 हजार की शर्ट कैसे पहन लेता है. हमने एक दिन में कोई जानकारी नहीं जुटाई है. हमने जो तस्वीर जमा की है, उसमें दिख रहे कपड़ों और जूते कीमत ही 15 करोड़ की है. हर दिन जूते और शर्ट के रंग बदलते हैं. वो डीआरआई और कस्टम में काम कर चुके हैं. वो भ्रष्ट हैं.


नवाब मलिक ने कहा कि अभी शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी हुई, इसमें 18 करोड़ की डील थी. 50 लाख रुपये पिक किए गए. सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं. गवाह खुद कह रहा है. ये एक हजार करोड़ की उगाही का पूरा मामला है. 


बता दें कि एनसीबी और मुंबई पुलिस ने समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच के लिए टीम गठित की है. वानखेड़े उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने दो अक्टूबर को मुंबई में क्रूज पर छापेमारी की थी और ड्रग्स रखने के आरोप में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, मॉडल मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट समेत कई लोगों को हिरासत में लिया था. 


Aryan Khan Drugs Case: सैम डिसूजा ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, लगाई ये गुहार