(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nawab Malik On ED Raid: पुणे में ED की छापेमारी पर नवाब मलिक का जवाब- वक्फ बोर्ड की ज़मीन पर नहीं पड़े छापे
Nawab Malik On ED Raid: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि वक्फ बोर्ड की ज़मीन पर छापेमारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि चैरिटी वाली संस्था पर छापा पड़ा है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि वक्फ बोर्ड की ज़मीन पर छापेमारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि चैरिटी वाली संस्था पर छापा पड़ा है. उन्होंने कहा कि जब से मैं मंत्री बना हूं तब से वक्फ बोर्ड में सफाई अभियान चला रहा हूं. बता दें कि ईडी वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले की जांच कर रही है. इसी के तहत आज ED ने इस मामले में कई जगह छापेमारी की. वक्फ बोर्ड नवाब मलिक के अंतर्गत आता है. ED की छापेमारी 7 जगहों पर हुई.
बीजेपी नेताओं पर फायर हैं नवाब मलिक
बता दें कि ईडी ने पुणे वक्फ बोर्ड के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे वक्त की है, जब नवाब मलिक क्रूज ड्रग्स केस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणलीस समेत कई बीजेपी नेताओं पर हमलावर हैं. नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर सीएम रहते अंडरवर्ल्ड के लोगों को पद देने और नकली नोटों का रैकेट चलाने का आरोप लगाया था.
उन्होंने कहा कि बोर्ड को वक्फ एक्ट के तहत काम करने की पूरी आजादी है. अगर हमारे पास शिकाय आती है तो हम उसकी जांच बिठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार हमने बोर्ड में 10 सदस्यों की नियुक्ति की. जिसमें दो सांसदों की भी नियुक्ति की गई. इसके अलावा चुनाव के ज़रिए दो विधायकों को नियुक्त करना था, उसमें से एक विधायक का फॉर्म आया उसकी नियुक्ति की गयी. मुतवल्ली कोटे से दो नियुक्ती हुई.
नवाब मलिक ने छापेमारी पर जवाब देते हुए कहा वक्फ से संबंधित लोगों के दफ्तर या घरों पर छापेमारी की गई. ताबूत इनाम एंडोमेंट ट्रस्ट पुणे को लेकर छोपमारी हो रही है जो वक्फ बोर्ड के पास रजिस्टर है।कुछ चैनलों ने चलाया कि नवाब मलिक के घर तक ED पहुंच जाएगी. अगर बताकर आएंगे तो स्वागत भी करेंगे.
ED Raid: नवाब मलिक की बढ़ेंगी मुश्किलें, पुणे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले में 7 जगहों पर ED की छापेमारी